सोहना फव्वारा चौक का सौन्दर्यकरण होगा जल्द। कंसलटेंट किया नियुक्त।।

Khoji NCR
2022-02-18 13:17:59

सोहना बाबू सिंगला सोहना में स्थित फव्वारा चौक का सौन्दर्यकरण जल्द होगा। जिसके लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है। उक्त नियुक्ति की अप्रूवल डीएमसी गुरुग्राम द्वारा दी गई है। जो फव्वारा निर्

ाण कार्य की समस्त देखरेख करेगा। सौन्दर्यकरण पर करीब 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।वहीं सौन्दर्यकरण की डीपीआर तैयार नहीं हुई है। जिसकी तैयारी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परिषद अधिकारियों का कहना है कि उक्त कार्य मई माह में शुरू कर दिया जाएगा। सोहना नगरपरिषद विभाग ने कस्बे के हार्ट ऑफ दी सिटी कहलाने वाले फव्वारा चौक के सौन्दर्यकरण की कवायद शुरू कर दी है। उक्त चौक वर्षों प्राचीन है। जहाँ पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भी स्थापित है। उक्त चौक की अपने आप में अलग ही महत्ता है। जिसके कारण परिषद ने उक्त चौक को संवारने की ठान ली है। जिस पर करीब दो करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। प्रशासन ने सौन्दर्यकरण कराने के लिए कंसलटेंट को नियुक्त कर दिया है। जो अपना कार्य जल्द ही शुरू कर देगा। जिसकी राशि भी तय कर दी गई है। दो वर्षों से लंबित फव्वारा चौक के सौन्दर्यकरण का कार्य करीब 2 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। जिसके लिए कई बार ड्राइंग भी बन चुकी है परंतु कार्य अभी तक भी सिरे नहीं चढ़ सका है। मई तक होगा कार्य शुरू डीएमसी गुरुग्राम द्वारा कंसलटेंट की नियुक्ति हो जाने से सौन्दर्यकरण का रास्ता साफ हो गया है। कंसलटेंट जल्द ही डीपीआर तैयार करेगा। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। क्या कहते हैं अधिकारी नगरपरिषद के जेई दिगम्बर ने पुष्टि करते हुए बताया कि डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर छोड़ा जाएगा। उक्त कार्य मई माह में शुरू कर दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News