दहेज लोभियो की मांग पुरी ना होने पर विवाहित को दिया तीन तलाक

Khoji NCR
2020-12-24 10:55:36

सोनू वर्मा नूह। तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले में कमी नहीं हो रही है। विकास में पिछड़े जिलों में आए दिन कहीं न कहीं तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में नु

में सदर थाने में गांव फिरोजपुर नमक की बेटी को बाइक की मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष तीन लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता ने 6 वर्ष पहले मेरी शादी नगीना थाने के गांव गंडूरी निवासी इदरीश के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में मेरे पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया।लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इस दहेज से खुश नहीं थे।ओर आये दिन मार-पीट और बाइक की मांग करते रहते थे। बाइक की मांग पूरी ना होने पर मेरे साथ देवर मौसम व सास नूरजहां ने मारपीट कर घर से निकाल दिया ओर कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही करते है। तो हम आपको अपने घर मे नही रखगे और मेरे पति इदरीश ने मेरे घर पर फोन पर मुझे तीन तलाक दे दिया। वहीं जांच अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति इदरीश देवर मौसिम और सास नूरजहां के खिलाफ मुस्लिम (महिला अधिकार संरक्षण ) 2019 मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है जल्दी आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News