सोहना बाबू सिंगला पुलिस प्रशासन चाहे रात्रि के समय कितनी भी गस्त करने के वादे कर रही हो लेकिन चोर को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ ना होने के कारण मेन रोड की दुकान में शटर उखाड़कर चोरी करके मौके से फ
रार हो गए साबिर पुत्र छुट्टन निवासी गांव पीपाका ने बताया कि उनकी दुकान बिजली बोर्ड के सामने साबिर कम्युनिकेशन के नाम से खुली हुई है बीती रात वह अपने घर पर रोजाना की तरह चला गया शुक्रवार को सुबह करीब 6:00 बजे पड़ोसी का फोन आया की तुम्हारी दुकान का शटर उखाड़कर चोर चोरी करके मौके से फरार हो गए हैं पीड़ित व्यक्ति ने 112 नंबर पुलिस कंट्रोल पर फोन किया पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया तथा सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी साबिर ने बताया कि अज्ञात चोर मोबाइल की दुकान में रखे हुए दो लैपटॉप करीब तीन दर्जन मोबाइल फोन के चार्जर व लीड तथा एक दर्जन उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन जो की रिपेयरिंग के लिए आए हुए थे सभी को चोर चोरी करके मौके से फरार हो गए इतना ही नहीं उन्होंने मोबाइल के बने हुए काउंटर को भी हाथ से शीशे को तोड़ कर समान भरकर ले गए क्योंकि शीशे को तोड़ते समय उनके हाथ में लगी चोट से खून भी काउंटर पर दिखाई दे रहा था ऐसा होने से पीड़ित व्यक्ति को हजारों रुपए का नुकसान होना बताया है पीड़ित व्यक्ति का कहना है की मेन रोड पर दुकान होने के बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है की किसी भी व्यापारी वर्ग की दुकान को मौका देख कर चुना लगाने का काम कर रहे हैं पुलिस प्रशासन को किसी भी चोरी की वारदात को ट्रेस करने में सफलता नहीं मिल रही है जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं पुलिस प्रशासन खानापूर्ति करके लकीर पीटते रहती है पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को चोरी होने की शिकायत दे दी है पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोर चोरी करने के अंजाम की फुटेज दिखाई दे रही है तथा चोरों को पकड़ने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज नहीं हो पाया है
Comments