दीपिका पादुकोण पापा प्रकाश पादुकोण की बायोपिक पर कर रही हैं काम, कहा- उन्होंने 1983 से पहले ही भारत को विश्व चैम्पियन बनाया था

Khoji NCR
2022-02-18 13:00:10

नई दिल्ली,। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म 'गहराइयां' के प्रामोशन को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। जिसके लिए वह ज्यादातर डिजिटल माध्यम का सहारा ले रही हैं। हाल ही में दीपिका 'गहराइयां'

की टीम के साथ प्रामोशन के लिए साइरस ब्रोचा के यूट्यूब शो Cyrus says पर पहुंची। इस डिजिटल चैट के दौरान एक्ट्रेस ने बातों ही बातों में खुलासा किया कि वह अपने पिता व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के करियर और उनके संघर्षो पर आधारित फिल्म पर काम कर रही हैं। शो में साइरस, दीपिका से उनके पिता और कुछ इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच चुनने को कहते हैं। इस पर दीपिका अपने पिता का ही नाम लेती हैं और तर्क देते हुए यह भी बताती हैं कि कैसे उनके पिता ने सीमित संसाधनों के साथ प्रशिक्षण लिया और उनके पास जो कुछ भी था, उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दीपिका ने कहा, 'उन्होंने एक मैरिज हॉल में ट्रेनिंग किया, वह उनका बैडमिंटन कोर्ट हुआ करता था। उन्होंने अपने शॉट को और सटीक बनाने के लिए बीम जैसी चीजों का इस्तेमाल किया। उन्होंने वास्तव में एडवांटेज के लिए डिसएडवांटेज का इस्तेमाल किया। अगर उसके पास वो सुविधाएं होतीं जो आज भारत के एथलीटों के पास हैं, तो वह कहीं ज्यादा बेहतर होते।' इतना सुनते ही साइरस 'गहराइयां' के डायरेक्टर शकुन बत्रा से कहते है कि आपको अगली फिल्म की स्क्रिपट मिल गई है। इस पर दीपिका बीच में ही कहती हैं कि 'मैं इस फिल्म पर काम कर रही हूं'। दीपिका ने भारत को स्पोर्ट में सबसे पहले दुनिया के मैप पर भारत को सम्मान दिलाने का जिक्र करते हुए कहा कि, 'जहां तक ​​भारतीय खेल का संबंध है, वास्तव में 1983 का वर्ल्ड कप होने से पहले ही वह(प्रकाश पादुकोण) भारत को वर्ल्ड मैप पर रखने वाले पहले भारतीय एथलीटों में से एक थे। उन्होंने 1981 में विश्व चैम्पियनशिप जीती, जो जाहिर तौर पर 1983 से पहले की थी।' आपको बती दें कि बीते साल आई क्रिकेट पर आधारित फिल्म '83' में दीपिका ने काम करने के अलावा फिल्म को को-प्रड्यूसर भी किया था।

Comments


Upcoming News