वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, ईडेन गार्डेंस में मैच

Khoji NCR
2022-02-18 12:54:31

नई दिल्ली, । टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। पहला टी- 20 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया छह विकेट से जीत

र सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज को 3-0 से कब्जा करने में सफल रही थी। अब उसकी निगाहें टी- 20 सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली विंडीज की टीम को दौरे पर अभी भी जीत की तलाश है। टीम अभी तक जूझती दिखी है। दोनों टीमों में बदलाव संभव दीपक चाहर पहले टी 20 मैच में फील्डिं करते समय अपना हाथ चोटिल कर बैठे थे और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। यदि वह अनुपलब्ध होते हैं, तो मोहम्मद सिराज और अवेश खान में कोई उनकी जगह ले सकता है। वेंकटेश अय्यर को भी अंगूठे में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था और वह टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा उनकी निगरानी में थे। इनकी जगह श्रेयस अय्यर या शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज की बात करें तो पहले टी-20 में जेसन होल्डर को चोट लगी थी और एहतियात के तौर पर उन्हें खेल से आराम दिया गया था। वह दूसरे मैच के लिए वापसी करेंगे। यह दिलचस्प होगा कि रस्टन चेज को टीम में जगह मिलती है या नहीं, जिन्होंने मध्य के ओवरों में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। टीम इंडिया संभावित XI ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर/मोहम्मद सिराज/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा चहल। हेड टू हेड टी-20 क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अबतक 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। टीम इंडिया को 11 मैचों में जीत मिली है। वहीं कैरेबियाई टीम 6 मैच जीतने में सफल रही है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला है।

Comments


Upcoming News