ब्रहमसरोवर पर रोशन होने वाले लाखों दीप पूरे विश्व में करेंगे रोशनी

Khoji NCR
2020-12-24 10:54:50

अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में आज ब्रहमसरोवर के पावन तट पर रोशन होंगे 2 लाख 25 हजार दीप, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ और पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, 33 से ज्या

ा संस्थाओं के सहयोग से यादगार बनेगा दीपोत्सव, प्रशासन और केडीबी की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल): अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में ब्रहमसरोवर के पावन तट पर रोशन होने वाले लाखों दीपक की रोशनी पूरे विश्व में जगमगाएगी। इस महोत्सव के इतिहास में पहली बार ब्रहमसरोवर पर 2 लाख 25 हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव को मनाया जा रहा है। इस दीपोत्सव को यादगार बनाने के लिए कुरुक्षेत्र की 33 से ज्यादा समाज सेवी संस्थाओं का अहम योगदान रहा है। इस दीपोत्सव के हर क्षण को यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के दीपोत्सव के एक-एक पल को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए है। इस महोत्सव को लेकर 13 से ज्यादा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए है और इन नोडल अधिकारियों के माध्यम से सभी संस्थाओं के स्वयं सेवकों को पहचान पत्र जारी किए गए है। इसलिए दीपोत्सव में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने-अपने पहचान पत्र लेकर केडीबी द्वारा निर्धारित किए गए समयानुसार ब्रहमसरोवर पर दीपक व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे ताकि इस महोत्सव को यादगार और ऐतिहासिक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 2 लाख 25 हजार दीपक को जलाने के लिए अयोध्या से विशेष टीम को भी आमंत्रित किया गया है ताकि यह दीपोत्सव व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव-2020 में 25 दिसम्बर का दीपोत्सव कुरुक्षेत्र ही नहीं महोत्सव के साथ देश-विदेश से जुड़े लाखों लोगों के लिए एक विशेष दिन होगा। इस महोत्सव के दीपोत्सव में एक नया इतिहास जुडऩे जा रहा है। इस दिन एक समय में 33 से ज्यादा संस्थाओं के सहयोग से एक साथ 2 लाख 25 हजार दीप जलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रत्येक संस्था को ब्रहमसरोवर के घाटों पर एक निश्चित स्थान दिया जाएगा। इस निश्चित स्थान पर संस्था अपने सदस्यों के साथ दीप रोशन करेगी। इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गई है। इससे दीपोत्सव में संस्थाओं के साथ समन्वय बनवाने की जिम्मेवारी एसडीएम पिहोवा सोनू राम की लगाई गई है। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, सीईओ अनुभव मेहता, एसडीएम सोनू राम, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कौन-कौन सी संस्थाए करेंगी दीपोत्सव रोशन करेंगी दीप उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गीता ज्ञान संस्थानम, श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति, श्रीजयराम विद्यापीठ, प्राचीन मुल्तान सभा, श्री स्थाणु सेवा मंडल, डोनर्स फांउडेशन, श्री स्थाणेश्वर महादेव मंदिर, श्री रविदास मंदिर, रोटरी क्लब, गीता धाम, सर्वे भवंतू सुखिन:, वात्साल्य वाटिका, प्रजापति कुम्हार सभा, सैनी समाज सभा, रोड़ धर्मशाला, कश्यप राजपूत सभा, टांसपोर्ट एसोसिऐशन, ग्राम पंचायते, गुर्जर धर्मशाला, मानवता वादी विश्व संस्थान, भारत विकास परिषद, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, श्री तिलकराज कैथल, शिव शक्ति सेवा मंडल, दु:खभंजन मंदिर, महाराज अग्रसैन शिक्षा सम्मान योजना, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत, राधा-कृष्ण सेवा ट्रस्ट मथुरा, पूर्वांचल छट पर्व महासभा, योग वेदांत सेवा समिति, विवांता होटल ज्योतिसर, हरियाणा ब्राहमण धर्मशाला एवं छात्रावास आदि संस्थाए शामिल है।

Comments


Upcoming News