नई दिल्ली,। मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है ताकि किसी भी मेट्रो यात्रियों को घर से निकलने के बाद परेशानी का सामना ना करना पड़े। मेट्रो ने बताया कि रविवार यानी 20 फरवरी
ो कश्मीरी गेट से लेकर राजीव चौक तक मेट्रो नहीं चलेगी। इस लाइन पर मेट्रो सुबह साढ़े छह बजे से ही मेट्रो की सेवा बाधित रहेगी। बंद रहेंगे तीन मेट्रो स्टेशन वहीं तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली बंद रहेंगे। इस दौरान यात्रियों को परेशानी हो सकती है इसलिए मेट्रो ने पहले ही यात्रियों को इस बात की जानकारी दे दी है। मेट्रो की सर्विस बाधित रहने का कारण मेटेंनेंस बताया जा रहा है। बता दें कि मेट्रो पीक टाइम में मेट्रो से जुड़े जरूरी मेटेनेंस को ही करता है बाकी के काम को नान पीक टाइम में वह पूरा करता है। इसलिए रविवार को आफिस और बाजार बंद रहने के कारण यह काम किया जा रहा है ताकि कम से कम लोगों को इस कारण परेशानी हो। कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद चांदनी चौक चावड़ी बाजार नई दिल्ली बाकी लाइन पर सर्विस में नहीं होगी परेशानी वहीं, मेट्रो ने यह भी जानकारी दी है कि राजीव चौक और कश्मीरी गेट पर वाया वायलेट लाइन पर मेट्रो की सर्विस जारी रहेगी। यात्री मेट्रो को बदलने के लिए केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस से कश्मीरी गेट पहुंच सकते हैं, जिसके लिए उन्हें वायलेट लाइन का इस्तेमाल करना होगा। इधर येलो लाइन पर बाकी सर्विस अपने पुरानी समय के अनुसार चलती रहेंगी। समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर पर ट्रेन रविवार की टाइमिंग के हिसाब से यात्रियों के लिए चलती रहेंगी।
Comments