रक्तदान शिविर में 36 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Khoji NCR
2020-12-24 10:53:07

नारनौल, । उपायुक्त एवं जिला रेडक्रास समिति के प्रधान अजय कुमार के मार्गदर्शन में आज रेडक्रास सैंट जॉन भवन में स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगराधीश लक्

्मीनारायण ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा ने की। रक्तदान शिविर मेंं 36 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। नगराधीश ने कहा कि अगर एक स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष में दो या तीन बार रक्तदान करता है तो उसके शरीर में किसी प्रकार की कमी नहीं बल्कि शरीर में एनर्जी आती है। रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती हैं तथा लिवर से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। उन्होंंने कहा कि 18 से 60 वर्ष की उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इस मौके जिला रेडक्रास सचिव बलवान सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी नहीं आती हैं बल्कि शरीर में रक्त का संचार सही प्रकार से होता है तथा शरीर में कोई रोग होने का भय नही रहता है। इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस कैंप में प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षणार्थियों के अलावा नगराधीश के चालक व उनके स्टाफ द्वारा भी स्वैच्छा से रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सहायक सचिव पवन कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रेमप्रकाश, लेखाकार राजकुमार, लेखा-लिपिक ओमप्रकाश, लिपिक सुभाषचंद, मनोज कुमार,राजीव कुमार, संदीप व्यास, रेखा कुमारी, कुमारी सपना यादव व सुनील कुमार मौजूद थे।

Comments


Upcoming News