कुलदीप को दिल्ली ने खरीदा, राजस्थान से खेलेंगे चहल, अमित मिश्रा अनसोल्ड

Khoji NCR
2022-02-12 13:20:39

नई दिल्ली,। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के दो दिवसीय मेगा आक्शन (IPL Mega Auction 2022) का आज पहला दिन है। बेंगलुरू में इसका आयोजन हो रहा है। इस बार नीलामी में 10 टीमें हैं। गुजरात टाइ

ंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दो नई फ्रेंचाइजी पहली बार इसका हिस्सा हैं। पहले 590 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन अब कुल 600 खिलाड़ियों की होगी। बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया (BCCI) ने 10 खिलाड़ियों का नाम आक्शन रजिस्टर में जोड़ा है। आइपीएल मेगा आक्शन से जुड़े हर अपड़ेट के लिए बने रहें यजुवेंद्रा चहल को राजस्थान ने खरीदा, अमित मिश्रा अनसोल्ड दो करोड़ बेस प्राइस वाले यजुवेंद्रा चहल को मुंबई और दिल्ली ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। हैदराबाद और राजस्थान भी बाद में रेस में आ गईं। राजस्थान ने 6.50 करोड़ में खरीदा। 1.50 करोड़ बेस प्राइस वाले अमित मिश्रा को खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। राहुल चाहर को पंजाब ने खरीदा 75 लाख बेस प्राइस वाले राहुल चाहर को दिल्ली और हैदराबाद ने दिलचस्पी दिखाई। पंजाब और राजस्थान के अलावा मुंबई भी बाद में रेस में शामिल हो गई। पंजाब ने 5.25 करोड़ में खरीदा। कुलदीप यादव को दिल्ली ने खरीदा, जंपा अनसोल्ड कुलदीप यादव का बेस प्राइस एक करोड़ है। दिल्ली और पंजाब में इन्हें खरीदने के लिए होड़ लगी। दिल्ली ने दो करोड़ में उन्हें खरीदा। दो करोड़ बेस प्राइस वाले एडम जंपा अनसोल्ड रहे। आदिल रशीद, मुजीब जदरान और इमरान ताहिर अनसोल्ड रहे तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनर्स की बोली लगी। आदिल रशीद का बेस प्राइस दो करोड़ है। वह अनसोल्ड रहे। अफगानिस्तान के मुजीब जदरान भी अनसोल्ड रहे। दो करोड़ बेस प्राइस वाले इमरान ताहिर भी अनसोल्ड रहे। शार्दुल ठाकुर को दिल्ली ने 10.75 करोड़ में खरीदा, मुस्तफीजुर रहमान को भी खरीदा दो करोड़ बेस प्राइस वाले शार्दुल ठाकुर को खरीदने के लिए गुजरात, दिल्ली के बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई भी रेस में कूद पड़ी। अंत में दिल्ली ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा। दो करोड़ बेस प्राइस वाले मुस्तफीजुर रहमान को दिल्ली ने दो करोड़ में खरीदा। भुवनेश्वर कुमार को हैदराबाद ने खरीदा दो करोड़ बेस प्राइस वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को खरीदने के लिए मुंबई और राजस्थान ने दिलचस्पी दिखाई। लखनऊ और हैदराबाद ने भी दिलचस्पी दिखाई। अंत में हैदराबाद ने 4.20 करोड़ में खरीदा।

Comments


Upcoming News