दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने प्रायद्वीप में तनाव बढ़ने की जताई आशंका, कहा- उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण चिंताजनक

Khoji NCR
2022-02-10 14:19:42

सियोल, रायटर: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा कि उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षणों से कोरियाई प्रायद्वीप में फिर तनाव बढ़ सकता है। परीक्षणों पर रोक की मांग करते हुए उन्होंने कह

कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों या मिसाइल परीक्षणों से प्रायद्वीप फिर से संकट में फंसने जा रहा है। मई 2022 में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रहे मून ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच शिखर वार्ता की अपील की है। इधर, अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने दक्षिण कोरिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों से उत्पन्न खतरे के मुद्दे पर बातचीत की। तीनों रक्षा मंत्रियों ने निकट भविष्य में व्यक्तिगत रूप से बैठक करने पर सहमति जताई। सैन्य परेड की तैयारी कर रहा प्योंगयांग समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, उपग्रह से प्राप्त चित्रों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया राजधानी प्योंगयांग में बड़े पैमाने पर सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है। सैकड़ों लोग परेड की तैयारी करते दिखाई दिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर कोरिया ने सिलसिले वार लगातार सात बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण किए। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो उत्‍तर कोरिया से बिना किसी शर्त के वार्ता करना चाहता हैं। जिसके बाद अनुमान जताया गया कि उत्‍तर कोरिया के मिसाइल टेस्‍ट से अमेरिका पर बातचीत का दबाव बढ़ा है।

Comments


Upcoming News