पौत्र ने ही योजना बना अपने साथियों से कराई दादी की हत्या

Khoji NCR
2020-12-24 10:38:14

हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव बहीन में 75 वर्षीया वृद्धा की हत्या के मामले में उसके सगे पौत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पौत्र ने योजना बना कर अपनी दादी की हत्या कराई थी। बहीन थान

ा प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पौत्र सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके एक साथी को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त वृद्धा इन्द्रो उर्फ इंदिरा की लाश संदिग्ध अवस्था में पिछले सप्ताह रविवार को सुबह मिली थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या की बात सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार वृद्धा की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके पौत्र के बयान पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस को सौरभ की भूमिका पर पहले से संदेह था। इस आधार पर सौरभ एवं उसकी मित्र मंडली पर नजर रखनी शुरू कर दी। सर्वप्रथम सौरभ के दोस्त डिग्गो उर्फ डिगम्बर को पकडा गया था। जब उससे कडाई से पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने डिग्गो के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक पिस्टल तथा 8 कारतूस बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि डिग्गो ने पूछताछ में बताया कि वृद्धा की हत्या के लिए उसको तथा दूसरे साथी सोनू उर्फ कारे को एक-एक लाख रुपए देने का लालच सौरभ ने दिया था। शनिवार को योजनागत ढंग से सौरभ तो होडल चला गया। डिग्गो और सोनू उर्फ कारे वृद्धा के पास रहे, उन्होंने पहले तो वृद्धा को खाना खिलाया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी तथा सिर पर चोट भी मारी। डिग्गो ने बताया कि सौरभ वृद्धा को पंचायत से मिले प्लाट को बेचना चाहता था। जबकि वृद्धा इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी लालच में वृद्धा की हत्या सौरभ ने कराई। दोनों हत्यारों को सौरभ ने प्लाट बिकने पर रुपया देने की बात कही थी। इस कारण उक्त दोनों ने हत्या की। पुलिस ने डिग्गो को पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। जबकि सोनू उर्फ कारे की तलाश की जा रही है।

Comments


Upcoming News