आप राजनीति के शिकार हैं, इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर किरमानी ने लगाया गंभीर आरोप

Khoji NCR
2022-02-10 13:56:09

नई दिल्ली। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय टीम का एलान किया जाना बाकी है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज स

पहले ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, पुजारा और रहाणे को साफ तौर पर कह दिया गया है कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि पुजारा और रहाणे को नोटिस पर रखा गया है, लेकिन बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने एक अंग्रेजी साइट से कहा कि साहा और ईशांत शर्मा की उम्र हो चुकी है और हम आगे की तरफ देख रहे हैं। अब साहा और ईशांत ने रणजी में भी नहीं खेलने का फैसला किया है। साहा को कथित तौर पर टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वो (साहा) राजनीति के शिकार हैं। मिड-डे से बात करते हुए, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य किरमानी ने कहा कि साहा अभी भी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। इसमें कोई शक नहीं, रिद्धिमान साहा अब भी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। लेकिन रिषभ पंत को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के मौके मिल रहे हैं। 37 साल की उम्र में भी साहा अब भी बेहतरीन विकेटकीपर हैं और उसे परेशान नहीं होना चाहिए। दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को भी उसी अंदाज में रिप्लेस किया गया है। किरमानी ने साहा के लिए कहा कि आपने भारत के लिए बहुत अच्छा काम किया और इन वर्षों में कभी नहीं झुके, जो काबिले तारीफ है। आपको हटा दिया गया है क्योंकि आप किसी विशेष समूह से संबंधित नहीं थे, आप राजनीति के शिकार हैं। मैं आपको एक बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर याद रखूंगा। साहा ने साल 2010 में भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। धौनी के टेस्ट से रिटायर होने के बाद वो लगातार चार साल तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहे। रिषभ पंत के उभरने के बाद वो कुछ मैचों तक बाहर बैठे रहे, लेकिन रिषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के बाद वो प्लेइंग इलेवन में वो अपना स्थान बनाने के लिए इंतजार करते रहे। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वो बेंच पर ही बैठे नजर आए।

Comments


Upcoming News