स्कूल-कॉलेजों के छात्रों के रियायती बस पासों के दरों में की है मामूली वृद्धि

Khoji NCR
2020-12-24 10:37:47

छात्राओं के लिए नि:शुल्क रहेंगे बस पास हथीन/माथुर : रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक एन.के गर्ग ने बताया कि कि जिला हैडक्वाटर से स्कूल, कॉलेज में पढने वाले छात्रों के रियायती बस पासों की दरों में मा

ूली वृद्धि की है। इसके बारे में सभी शिक्षण संस्थानों को नई दरों के बारे में सूचनाएं भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में भी छात्राओं के पास निशुल्क ही रहेंगें। परंतु उन्हें पहचान साबित करने के लिए नि:शुल्क बस पास बनवाने होंगे। उन्होंन कहा कि अब 5 किलोमीटर तक के बस पास के लिए छात्रों को 50 रुपए मासिक अदा करने होंगें। इसी तरह 6 से 10 किलोमीटर के लिए 100 रुपए मासिक, 11 से 15 किलोमीटर के लिए 150 रुपए, 16 से 20 किलोमीटर तक के लिए 200 रुपए, 21 से 25 तक के लिए 250 रुपए, 26 से 30 किलोमीटर तक के लिए 300 रुपए, 31 से 40 किलोमीटर तक के लिए 400 रुपए, 41 से 50 किलोमीटर तक के लिए 500 रुपए और 51 से 60 किलोमीटर तक के लिए 600 रुपये मासिक अदा करने होंगें।

Comments


Upcoming News