राजकीय महाविद्यालय कालका में जाॅब प्रोस्टपेक्ट्स एंड केरियर अपाॅर्चुनिटी विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का किया गया आयोजन।

Khoji NCR
2022-02-10 13:34:38

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। श्रीमती अरूणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्य प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एक एक्सटेंशन लेक्चर करवाया गया, जिसका आयोजन प्लसमेंट सेल की क

्वीनर सुनीता चौहान द्वारा किया गया। लेक्चर का मुख्य विषय था जाॅब प्रोस्टपेक्ट्स एंड केरियर अपाॅर्चुनिटी आफ्टर ग्रेजुएशन एंड पोस्ट ग्रेजुएशन। इस विषय पर बोलते हुये मुख्य वक्ता डाॅ कुलदीप सिंह थिंड रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास ने विद्यार्थियों को बताया कि बीए करने के बाद स्कूल और काॅलेज में अध्यापक और प्राध्यापक बनने के लिये वे बीएड या एमए करके नेट की तैयारी कर सकते है। वकालत से जुड़े पेशे की तरफ जाना हो तो बीए के बाद तीन साल की एलएलबी की जा सकती है। पत्रकारिता में जाने के लिये जर्नलिज़म से जुड़े हुये मीडिया कोर्सेज में डिप्लोमा कर सकते है। देश के सबसे प्रतिष्ठित पद आईएएस व एचसीएस की तैयारी करके प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते है। डाॅ कुलदीप सिंह थिंड ने इतिहास विषय से जुड़े हुये अनेक रोजगार के अवसरों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने डाॅ कुलदीप सिंह थिंड का धन्यवाद किया और नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर करवाये गये स्लोगन राइटिंग कंप्टीशन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। प्रिंयका बीए द्वितीय वर्ष और भूमिका बीए प्रथम वर्ष ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि बीए सेकेंड इयर की मानसी और सौरभ अग्रवाल ने द्वितीय पुरस्कार और बीए प्रथम वर्ष के हरेंद्र कुमार ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। इस अवसर पर बोलते हुये प्रिंसीपल मैडम ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में सक्रिया भगीदारी करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डाॅ प्रदीप कुमार, डाॅ गुरप्रीत कौर व डाॅ नवनीत नैंसी भी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News