अटल भूजल योजना भरेगी जिले की धरती के गर्भ में पानी

Khoji NCR
2022-02-10 13:07:57

व्यापक योजना पर होगा युद्ध स्तर पर काम : डा. अभय यादव. नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ मुख्यमंत्री हरियाणा के आदेश पर महेंद्रगढ़ जिले में चलाई जा रही अटल भूजल योजना जिले के लिए आने वाल

दिनों में वरदान साबित होने जा रही है। यह कहना है नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव का। डॉ अभय सिंह यादव ने इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस जिले के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से भूमि जल को रिचार्ज करने की व्यापक योजना पर काम शुरू हो चुका है। इसके तहत जहां विभिन्न स्थानों पर नहर को नदी से जोड़ा जा रहा है वहीं जल भंडारण की अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी जिसमें बरसाती बांधों को मजबूत करके पहाड़ों से आने वाले पानी को भी संकलित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले से उपलब्ध लाइनों के इलावा नोलपुर डिसटीब्यूटरी से ढाणी जाजमा के पास, नांगल कालिया व नांगल पीपा के बीच, अकबरपुर के पास, ढाणी बाठोठा तोताहेड़ी के बीच, नदी में अतिरिक्त लाइनें डाली जा रही हैं। वहीं कोजिंदा के एस्केप में सुधार किया जा रहा है व बड़कोदा से नीरपुर के बीच कृष्णावती नदी की खुदाई भी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि श्यामपुरा माइनर से कच्ची ड्वेन राजपुरा गांव तक खोदने की योजना भी अंतिम रूप ले चुकी है। वहीं दूसरी तरफ गोठड़ी, नियामतपुर मोरूंड में बड़े जोहड़ों की खुदाई एवं नायण और थनवास के शेष जोहड़ों को नहर से जोड़ना एवं ढाणी सैनीयान में नए जोहड़ का निर्माण भी सम्मिलित हैं। इसी तरह से शहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटर की टेल से दोस्तपुर के पास नदी को जोड़ना, मेघोत हाला बांध को नदी से जोड़ना एवं कारोली मारौली के बीच में बरसाती नाले में पानी डालकर जोरासी बांध तक ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी तरह दौचाना डिसटीब्यूटरी की टेल से बदोपुर के पास दोहान नदी को जोड़ा जा रहा है तथा मैहरमपुर के पास भी नदी में पानी डालने की व्यवस्था की जा रही है। हमीदपुर बांध से बदोपुर तक गत बरसात में खोदे गए नाले को चौड़ा करके वहां पानी ले जाने की स्थाई व्यवस्था पर भी काम होगा। इसी तरह से महेंद्रगढ़ हलके में जहां भगडाणा के पास दोहान नदी में पानी छोड़कर पाली से भी आगे ले जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं क्षेत्र के पश्चिमी गाँवों को पानी देने के लिए महेंद्रगढ़ डिस्ट्रीब्यूटर के पंप हाउस नंबर 1 से लेकर 6 तक इसकी क्षमता बढ़ाई जाने की योजना पर भी एस्टीमेट तैयार हो रहा है। इसकी क्षमता बढ़ा कर दुलोठ अहीर तक पूरा पानी ले जाकर रास्ते में पड़ने वाले सभी गाँवों में बड़े-बड़े कच्चे जोहड़ खुदवा कर उनमें पानी भरकर क्षेत्र के भूजल में व्यापक सुधार की योजना पर काम हो रहा है। श्री यादव ने बताया कि इसी क्रम में गांव गुलावला के पास दोहान नदी में पानी डालने की व्यवस्था की गई है । मुसनोता के पक्के बांध के निर्माण का काम मार्च के महीने में प्रारंभ होने की संभावना है तथा इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के अन्य 7 बांधों के सुदृढ़ीकरण का काम भी प्रारंभ होने जा रहा है । मुसनोता की तर्ज़ पर ही पाँचनोता के पहाड़ में भी ऐसी ही जगह तलाश करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया गया है। बरसात में यमुना से उपलब्ध अतिरिक्त पानी के भंडारण के लिए नांग़ल चौधरी विधानसभा में नहर की टेल के क्षेत्र में 12 पक्के जलभंडार बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के पास शीघ्र भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर दक्षिणी हरियाणा की सूखी भूमि को पानी से भरने की यह व्यापक योजना है जिसके तहत पश्चिमी यमुना नहर का संपूर्ण विस्तार एवं विकास भी सम्मिलित है। डॉ यादव ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य संपूर्ण दक्षिणी हरियाणा की जल व्यवस्था में व्यापक सुधार करके इसे पुनर्जीवित करने का है और महेंद्रगढ़ ज़िले में इसके परिणाम अगले एक वर्ष में और अधिक धरती पर दिखाई देंगे

Comments


Upcoming News