नई दिल्ली,। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं। साथ ही फैंस भी उनकी फिल्मों का एलान होने के बाद से मूवी के आने के बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब जानकारी स
मने आ रही हैं कि सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज डेट का घोषणा हो चुकी है। ये फिल्म आगले साल ईद को मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस जानकारी को फिल्म किटिक्स ने तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली साल 2023 में ईद को मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी फिल्म निर्माताओं ने कोई भी जानकारी शेयर की है। बता दें, पहले इस फिल्म को साल 2021 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। इस वजह फिल्म को टाल दिया गया था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगडे मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता वेंकटेश में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में एक बड़ा सेट बनाया गया है और इस महीने फिल्म के फ्लोर पर आने की उम्मीद है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। सलमान खान की आने वाली फिल्में वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर वो जल्द ही टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म में वो रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ सकते हैं, जबकि कटरीना आईएसआई एजेंट ज़ोया का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा सलमान खान पठान, बजरंगी भाईजान 2 में भी नजर आने वाले हैं।
Comments