राखी सावंत के पति के समर्थन में उतरे करण कुंद्रा, इस वजह से रितेश हुए थे ट्रोल

Khoji NCR
2022-02-07 14:53:40

नई दिल्ली, । करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे हैं, जो किसी भी गलत चीज पर आवाज उठाने से कभी पीछे नहीं रहे हैं। बिग बॉस 15 के घर में रहते हुए भी उनके हर किसी के साथ अच्छे संबंध रहें। हाला

कि कई बार घर में उनका झगड़ा भी देखने को मिला, लेकिन करण ने बाद में अपने झगड़ों को सुलझा लिया। घर के अंदर ही नहीं घर के बाहर भी हाल ही में करण कुंद्रा को-कंटेस्टेंट के लिए स्टैंड लेते हुए दिखाई दिए। हाल ही में ट्विटर पर राखी सावंत के पति को ट्रोल किया गया जिसका करण कुंद्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस वजह से राखी सावंत के पति की उड़ाई हंसी दरअसल राखी सावंत के पति रितेश अपने इंस्टाग्राम से लाइव आए। अन्य घरवालों के मुकाबले रितेश की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक नहीं है। उन्हें उनके लाइव में सिर्फ 111 लोगों ने ज्वाइन किया। उनके लाइव का स्क्रीन शॉर्ट लेते हुए उन्हें 'द खबरी' ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रोल किया। उन्होंने स्क्रीन शॉट लगाते हुए लिखा, 'हिस्ट्री क्रिएटड'। बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रितेश के अब तक के सबसे हाइएस्ट व्यूवर है जोकि 111 हैं। सबसे अधिक है'। करण कुंद्रा को इस तरह से 'द खबरी' द्वारा रितेश को ट्रोल करना बिलकुल भी पसंद नहीं आया। करण कुंद्रा ने दिया मुंहतोड़ जवाब करण कुंद्रा ने रितेश के लिए स्टैंड लेते हुए उन्हें जवाब दिया। करण ने ट्विटर पर उनके स्क्रीन शॉर्ट पर जवाब देते हुए लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि आपने ये मजाक के तौर पर किया है। लेकिन किसी को इस तरह से नीचा दिखाना अच्छी बात नहीं है। मैंने जीजू(राखी सावंत के पति) के साथ समय बिताया है और वह भी आपकी और मेरी तरह ही एक भावुक इंसान हैं। खुद को आप उनकी जगह पर रख कर देखो और सोचो कैसा महसूस होता है'। करण कुंद्रा के इस स्टैंड की जमकर तारीफ हो रही है। बिग बॉस 15 में सेकेंड रनर अप बने थे करण कुंद्रा करण कुंद्रा ने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तो नहीं जीती, लेकिन वह सेकेंड रनरअप के रूप में सामने आए थे। करण कुंद्रा की दोस्ती से लेकर हर इमोशन लोगों को रिएलिटी शो में देखने को मिला। घर से बाहर आने के बाद भी करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए नजर आते हैं। वह घर से निकलने के बाद फिलहाल अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं। जिसकी जानकारी वह अक्सर अपने फैंस को देते हैं।

Comments


Upcoming News