नई दिल्ली, । इंडियाज गॉट टैलेंट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से आए लोग अपनी प्रतिभा का मंच पर प्रदर्शन करते हैं। कोई अपनी सिंगिंग की प्रतिभा दिखाता है तो किसी की परफॉ
्मेंस जजेज के होश उड़ा देती है। हाल ही में सोनी टीवी ने अपने टैलेंट शो का एक ऐसा प्रोमो शेयर किया जिसमें कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस को देखकर जजेज शिल्पा शेट्टी और किरण खेर के तो होश उड़ ही गए, लेकिन कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को देखकर बादशाह और मनोज मुंतसिर का मुंह भी खुला का खुला रह गया। कंटेस्टेंट ने दिया डरा देने वाले परफॉर्मेंस सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए इस नए प्रोमो में आदित्य मालवीय नाम के कंटेस्टेंट ने मंच पर ऐसा परफॉर्मेंस दिया जिसे देखने के बाद सिर्फ जजेज ही नहीं बल्कि लोगों की आंखें भी खुली की खुली रह गईं। 2 मिनट 49 के सेकेंड में आदित्य ने अपने शरीर को इस कदर तोड़ा- मरोड़ा मानो उनके बॉडी में हड्डियां ना हो। पहले आदित्य ने 'बेखयाली' गाने पर परफॉर्म किया, लेकिन इसी के साथ पीछे बैकग्राउंड में हॉरर म्यूजिक बज रहा था, जिसे सुनकर किरण खेर ने कहा, 'ये डराने वाला एक्ट है'। एक्ट की शुरुआत में आदित्य सोफे को चीरते हुए निकलते हैं, जिसे देखते ही सभी जजेज हैरान रह जाते हैं। अपने इस पूरे एक्ट में आदित्य ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से हर किसी हैरान कर दिया है। शिल्पा शेट्टी के मुंह से निकली चीख इस परफॉर्मेंस को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे जजेज की तरह आपकी आंखें भी खुली रह जाएंगी आदित्य मालवीय के इस क्रेजी हड्डी को मरोड़ने वाले टैलेंट को देखने के बाद'। जिस तरह से कंटेस्टेंट ने अपनी बॉडी को ट्विस्ट किया उसे देखकर जज शिल्पा शेट्टी की चीख निकल गई। जब कंटेस्टेंट ने उनके टेबल पर आकर अपनी बॉडी को मोड़ा तो शिल्पा ने कहा कि बस कर दो अब यार कितना डराओगे। शिल्पा के अलावा किरण खेर ने भी डरावने एक्ट को देखने के बाद घबराकर अपना चेहरा छुपा लिया। फैंस को पसंद आया आदित्य का परफॉर्मेंस आदित्य मालवीय के प्रदर्शन से जजेज भले ही डर गए, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ये परफॉर्मेंस बहुत ही पसंद आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत अच्छे, बहुत ही प्रतिभाशाली हो आप'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई क्या लेवल का फ्लेक्सिबिलिटी है आपका'। अन्य यूजर ने लिखा, 'भाई आपके शरीर में हड्डी नहीं है क्या'। लोगों को उनका ये परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया। इंडियाज गॉट टैलेंट को अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे हैं तो वहीं किरण खेर, बादशाह, मनोज मुंतसिर और शिल्पा शेट्टी इस शो में जज की भूमिका में हैं। यह शो शनिवार और रविवार को सोनी टीवी पर 8 बजे प्रसारित होता है। शिल्पा शेट्टी अक्सर सेट से मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती हैं।
Comments