रोहित-कोहली विवाद की बात को सुनील गावस्कर ने DRS मामले के बाद इस वजह से बकवास करार दिया

Khoji NCR
2022-02-07 14:41:43

नई दिल्ली,। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान डीआरएस को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली क

बीच जो बातें हुई उसके बाद उन दोनों के बीच के विवाद की पुरानी अफवाहों को बकवास करार दिया। दरअसल भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान कोहली ने कप्तान रोहित को डीआरएस लेने के लिए तब मना लिया था जब चहल की एक गेंद शामराह ब्रुक्स के बल्ले का किनारा लेते हुए रिषभ पंत के दस्ताने में चली गई थी। इसके बाद चहल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने मना कर दिया था। वहीं रिषभ पंत भी श्योर नहीं थे कि ये कैच था कि नहीं, लेकिन विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पूरी तरह से श्योर होकर कहा कि ये आउट है और फिर हिटमैन ने डीआरएस लेने का फैसला किया। कमाल की बात ये रही कि ये फैसला सही साबित हुआ और ब्रुक्स आउट करार दिए गए। अब गावस्कर ने कोहली के इस एक्ट को सही खेल भावना करार दिया और उन अफवाहों को बकवास करार दिया जिसमें कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद है। उन्होंने रोहित व विराट की सराहना करते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने बाहरी बातों पर ध्यान नहीं दिया और वो शायद इसलिए कि वो जानते हैं कि सच्चाई क्या है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि वो दोनों साथ क्यों नहीं होंगे जबकि वो भारत के लिए खेल रहे हैं। आप जो बातें इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में सुन रहे हैं वो पूरी तरह से सिर्फ अटकलें ही हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार या कथित तौर पर वास्तव में ये बातें आपको कोई नहीं बताता और यह एक साल से हो रहा है। हालांकि खिलाड़ी इसकी परवाह नहीं करते। आप इस तरह की अटकलों की परवाह भी नहीं करेंगे क्योंकि आपको पता होता है कि सच्चाई क्या है। गावस्कर ने आगे कहा कि अक्सर अटकलें लगाई जाती हैं कि कप्तान जो अब टीम में एक खिलाड़ी है, वह नहीं चाहेगा कि नया कप्तान सफल हो। यह बकवास है, क्योंकि अगर वह रन नहीं बनाता है या कोई गेंदबाज विकेट नहीं लेता है तो वह टीम से बाहर हो जाएगा। विराट पहले ही कप्तानी खो चुके हैं या कप्तानी से बाहर हो गए हैं, अब आप बल्ले या गेंद से योगदान नहीं देंगे तो आप टीम से बाहर होने वाले हैं। इसलिए ये सभी बातें केवल उन लोगों की अटकलें हैं जिनके पास करने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है और वे कोशिश कर रहे हैं और कहानियां बना रहे हैं।

Comments


Upcoming News