IPL 2022 की मेगा नीलामी में इस आलराउंडर को खरीदने के लिए रिजर्व रखे हैं 12 करोड़ रुपये

Khoji NCR
2022-02-07 14:39:03

नई दिल्ली, प्रेट्आइपीएल 2022 के लिए मेगा आक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। इस नीलामी में अगले सीजन में हिस्सा लेने वाले सभी दस फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाने वाले

ैं। हालांकि नीलामी से पहले हर फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन पूरी टीम बनाने के लिए हर फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि हर फ्रेंचाइजी की निगाहें कुछ खास खिलाड़ियों पर जरूर होंगी जो उनकी रणनीति में पूरी तरह से फिट हो सकते। आपको बता दें कि इस बार हर टीम को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसमें से आरसीबी ने पहले ही तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें विराट कोहली को 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मो. सिराज को 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इन तीनों को रिटेन करने के बाद टीम के पास टीम के पास 57 करोड़ रुपये बचे थे। अब इस टीम ने अगर जेसन होल्डर, अंबाती रायुडू और रेयान पराग पर 27 करोड़ खर्च कर दिये तो उनके पर्स में 30 करोड़ शेष रहेंगे।

Comments


Upcoming News