तिब्बत के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जुड़ा प्रस्ताव यूएस संसद में पारित, दलाई लामा के कार्यों को भी सराहा

Khoji NCR
2020-11-19 03:12:22

वाशिंगटन, । यूएस संसद ने तिब्बत के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जुड़े एक द्विदलीय प्रस्ताव को पारित किया है। इस प्रस्ताव में तिब्बत और तिब्बती लोगों की वास्तविक स्वायत्तता और 14 वें दलाई ला

ा द्वारा वैश्विक शांति, सद्भाव और समझ को बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्यों के महत्व को मान्यता दी गई है। प्रस्ताव को वॉयस वोट के साथ यूएस संसद में पारित किया गया था। प्रस्ताव में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के लिए तिब्बती लोगों की आकांक्षाओं और उनके अलग धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई और राष्ट्रीय पहचान के संरक्षण के लिए यूएस संसद को भारी समर्थन है। प्रस्ताव के मुताबिक, दुनियाभर में 60,00,000 से अधिक तिब्बती हैं, जो 40 से अधिक देशों में रहते हैं। सदन ने तिब्बत की वास्तविक स्वायत्तता को मान्यता देने और दलाई लामा के काम को पूरा करने का जश्न मनाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया है।

Comments


Upcoming News