दिल्ली राजघाट पर पहुंचकर अर्ध सैनिक बल पुलवामा के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Khoji NCR
2022-02-07 13:48:17

निजामपुर में पूर्व अर्ध सैनिक बल ने बैठक के दौरान किया नारनौल, एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ पिछले 3 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर लगातार किए जा रही पूर्व अर्ध सैनिक बलों के द्वारा कस्बा न

जामपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के प्रधान शिवलाल गनन व पूर्व अर्ध सैनिकों के द्वारा चलो दिल्ली राजघाट 14 फरवरी 2022 पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया गया। साथ ही अपनी मांगों को लेकर गहनता से विचार किया गया। इस अवसर अर्ध सैनिक बल के पूर्व डीएसपी चौधरी भानाराम ने कहा कि हमें 14 फरवरी 2022 को इकट्ठा होकर पुलवामा शहीदों को नमन करना चाहिए। साथ ही हमारी मांगों को मनवाने जिसमे 2004 की बाद की पेंशन बहाली, पैरामिलिट्री अर्ध सैनिक सम्मान बोर्ड का गठन, आर्मी की तर्ज पर अर्धसैनिक बल को शहीद का दर्जा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंनेे कहा कि अर्ध सैनिक बल बोर्ड का गठन करने के लिए हमारे पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक हमारा बोर्ड का अलग से गठन नहीं किया गया है। हालांकि महेंद्रगढ़ भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के द्वारा नारनौल मे अलग से बोर्ड का गठन कार्य के लिए संसद के माध्यम से हमारी आवाज भी उठाई गई थी। जिसका पूर्व अर्ध सैनिक बल धन्यवाद करती है। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान शिवलाल गनन ने कहा की 14 फरवरी को पूर्व सैनिक बल के द्वारा दिल्ली राजघाट पर पहुंचकर पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही सरकार के द्वारा पूर्व सैनिक बल के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए आगामी रणनीति तैयाार की जाएगी।

Comments


Upcoming News