सड़क पर बह रहा सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी लोग परेशान स्थनीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने बैठे

Khoji NCR
2022-02-07 13:42:32

सोहना बाबू सिंगला सोहना मुख्य बाजार व राजीव गांधी पार्क जाने वाले रास्ते में नगर परिषद के बहार बने सार्वजनिक शौचालय से बहते गंदे बदबूदार पानी से आमलोगों का जीना दूबर हो गया है वहीं आने-जाने व

ली छात्र-छात्राएं भी अच्छी खासी परेशान हैं इससे बेखबर स्थनीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं मुख्य बाजार जाने वाले इस मार्ग में सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थिति नारकीय हो गई है इससे लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई सामने नहीं आया है जबकि नगर परिषद कार्यालय के उच्च अधिकारियों का रोज का आना जाना सार्वजनिक शौचालय के सामने से होता है उसके बावजूद भी इसकी और ध्यान ना देते हुए मूकदर्शक बने बैठे हैं इससे कस्बे के लोगों में प्रशासन के प्रति अच्छा खासा रोष है आम नागरिकों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आवागमन में बदबूदार गंदे पानी का सामना करना पड़ता है यह स्थिति पिछले कई महीनों से बनी हुई है लोगों का यह भी कहना है कि सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी बहकर उनकी दुकानों के आगे से बहता रहता है बदबूदार गंदे पानी से दुकान पर बैठना भी दूभर हो जाता है सोहना के मुख्य बाजार में व राजीव गांधी पार्क जाने के लिए एक मात्र रास्ता है इस रास्ते में गंदगी और कचरे का ढेर लगा रहता है ऐसा तब है जब कार्यालय स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रहा है मुख्य बाजार व पार्क जाने वाली सड़क पर सार्वजनिक शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है मुख्य बाजार में प्रवेश करने के मुख्य रास्ते में गंदगी है स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल से इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाई जा सकती है पर इस दिशा में आज तक किसी ने पहल नहीं की क्या कहते हैं व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के प्रधान अशोक गर्ग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के प्रधान का कहना है की मार्ग पर गंदे पानी की समस्या होने से चलना दूभर हो गया है आधे-अधूरे नाली निर्माण होने से सार्वजनिक शौचालय का पानी रोड पर बहता रहता है इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है साथ ही जलजमाव से कस्बे के नागरिकों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है

Comments


Upcoming News