राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘पंजाबी भाषा में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर ऑनलाइन लेक्चर का किया आयोजन।

Khoji NCR
2022-02-06 15:02:23

खोजी/नीलम कौर कालका। श्रीमती अरूणा आसफ अली पोस्ट ग्रेजुएट राजकीय महाविद्यालय कालका में महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में एंव पंजाबी विभाग और प्लेसमेंट सेल के

ंयुक्त प्रयासों से ‘पंजाबी भाषा में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर ऑनलाइन लेक्चर करवाया गया। जिसमें डॉ गुरमेज सिंह एसोसिएट प्रोफेसर एच ओ डी पंजाबी विभाग गुरु गोविंद सिंह खालसा कॉलेज सेक्टर 26 चंडीगढ़ ने संबंधित विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। पंजाबी विभाग से एच ओ डी जगपाल ने मुख्य वक्ता डॉ गुरमेज सिंह एसोसिएट प्रोफेसर का स्वागत किया और व्याख्यान समापन उपरांत प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ सुनीता चैहान ने डॉ गुरमेज सिंह एसोसिएट प्रोफेसर और ऑनलाइन जुड़े हुए प्राध्यापकों का धन्यवाद किया। इस ऑनलाइन लैक्चर में श्रीमती अरूणा आसफ अली पोस्ट ग्रेजुएट राजकीय महाविद्यालय कालका के छात्रों के अलावा राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ और राजकीय महाविद्यालय बरवाला के लगभग 75 छात्रों ने भी भाग लिया। डॉ गुरमेज सिंह ने अपने इस ऑनलाइन व्याख्यान में पंजाबी भाषा में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने भाषा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंजाबी भाषा में अनेक क्षेत्रों जैसे सब्जेक्ट एक्सपर्ट, पंजाबी स्टेनो, पंजाबी टाइपिस्ट, पंजाबी जर्नलिज्म (दूरदर्शन/अखबार) अनुवाद, पब्लिकेशन, आईएएस, पीसीएस, एंबेसी, फिल्म इंडस्ट्री, शिक्षा इत्यादि के क्षेत्र में रोजगार के साधन तलाशे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी अपने ज्ञान को अपनी मातृ भाषा में सुगमता से सीख सकता है। पूरे विश्व में 14 करोड़ के करीब लोग पंजाबी भाषा बोलते हैं। पंजाबी भाषा विश्व की प्रमुख भाषाओं में अपना स्थान रखती है और पंजाबी भाषा एक संपूर्ण भाषा है, जिसका अपना व्याकरण, अपना अमीर साहित्य और अपनी सीमाएं हैं। उन्होंने अपने इस व्याख्यान में अंग्रेजी भाषा के बढते हुए एकाधिकार पर चिंता व्यक्त करते हुए पंजाबी भाषा के अतिरिक्त अन्य स्थानीय भारतीय भाषाओं के पर्याप्त विकास न होने पर भी खेद व्यक्त किया।

Comments


Upcoming News