सोहना के गांव हरियाहेड़ा में एक एकड़ पंचायती भूमि खाली कराई-पुलिसबल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा

Khoji NCR
2020-12-24 10:34:56

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में पंचायती भूमि पर कब्जा करने वालों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की निगाहे टेढ़ी होते ही प्रशासनिक अमला पंचायती जमीनों पर बने कब्जों को हटवाने के लिए सक्रिय हो ग

ा है। अदालत के आदेश और उपायुक्त व एसडीएम के निर्देश पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमिन्द्र सिंह ने खंड के गांव हरियाहेड़ा में भारी पुलिसबल की मौजूदगी में एक एकड़ पंचायती भूमि को अवैध कब्जे से छुड़वाने में कामयाबी पाई है। इस भूमि पर गांव में ही रहने वाले कई ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था और कब्जाई गई भूमि पर निर्माण किए हुए थे लेकिन आज प्रशासन पीले पंजे रूपी जेसीबी और भारी पुलिसबल के साथ गांव हरियाहेडा में पंचायती भूमि पर काफी वर्षों से किए गए कब्जे को छुड़वाने के लिए जब आया तो आते ही पीले पंजे की मदद से पंचायती जमीन पर अवैध रूप से किए गए निर्माणों को ढहाना शुरू कर दिया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमिन्द्र सिंह ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को जानकारी देते हुए बताया कि आज सोहना खंड के गांव हरियाहेड़ा में अदालत के आदेश पर एक एकड़ भूमि से अवैध कब्जा छुड़वाने की कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिस भूमि पर अवैध कब्जा छुड़वाया है, उस भूमि की बाजारी कीमत काफी महंगी मानी जाती है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमिन्द्र सिंह का कहना है कि खंड के किसी भी गांव में किसी भी व्यक्ति को एक इंच भी सरकारी भूमि पर कब्जा नही करने दिया जाएगा। उन्होने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को जानकारी देते हुए बताया कि वह खंड के प्रत्येक गांव के आधार पर यह जानकारी एकत्रित कर रहे है कि किस गांव में कितनी पंचायती भूमि अथवा फिरनी वाले रास्ते पर किस-किसने कब से कब्जा किया हुआ है ताकि प्रत्येक गांव में कब्जा करने वालों की सूची तैयार कर गांववाईज कब्जे हटाने की कार्रवाई अमल में लाकर पंचायती भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से छुड़वाया जा सके। उन्होने कहा कि अतिक्रमणकारी चाहे कितना भी दबंग और प्रभावशाली क्यो ना हो, कानून अपना काम करेगा। पंचायत की एक-एक इंच भूमि कब्जा मुक्त कराई जाएगी। उन्होने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वह जागरूक ग्रामीण बने और जिस भी गांव में जिस भी पंचायती भूमि अथवा रास्ते पर किसी ने कब्जा किया है तो उसकी लिखित में आकर शिकायत दर्ज कराए ताकि पंचायती भूमि और रास्तों से अवैध कब्जों को पूरी तरह प्रभावी रूप में हटवाया जा सके। वही हरियाहेड़ा में रहने वाले कई लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन चाहे अवैध कब्जे हटवाने के दावे कर रहा है लेकिन सच्चाई ये है कि अभी भी करीब 3 कनाल भूमि पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बरकरार है। जिसे हटाने में खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय रूचि नही ले रहा है। जानकारी लेने पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमिन्द्र सिंह ने बताया कि गांव हरियाहेड़ा में जोहड वाली खसरा नंबर-60 व 75 से कब्जा हटवाया गया है। उन्होने माना कि अभी भी अतिक्रमणकारियों ने 3 कनाल भूमि पर कब्जा किया हुआ है। उस मामले में अतिक्रमणकारियों के ऊपरी अदालत में जाने से फिलहाल वहां कब्जा हटाने और तोडफ़ोड़ की कार्रवाई अमल में नही लाई गई है।

Comments


Upcoming News