सोहना बाबू सिंगला आज के समय में परिवार में खुशी का इजहार करना है तो समय-समय पर परिवार के सदस्यों का सादगी पूर्व केक काटकर जन्म दिवस मनाना चाहिए ऐसा होने से जहां परिवार में एकता का परिचय मिलता ह
वही जीवन में खुशियां ही खुशियां मिलती रहेंगी 5 फरवरी 2022 को समाजसेवी वीरेंद्र गर्ग जीवनसंगिनी सरोज बाला के होनहार बेटे जितेंद्र गर्ग उर्फ जीतू जीवनसंगिनी मोनिका गर्ग की बिटिया गीतिका गर्ग को जीवन में आए 3 साल पूरे होने और चौथे साल में प्रवेश होने पर गर्ग परिवार ने अपने निवास स्थान वार्ड नंबर 5 फ्रेंड्स कॉलोनी में सादगी पूर्ण केक काटकर जन्म दिवस मनाया सभी ने बिटिया को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया आज के समय में अभिभावक अपने परिवार को खुश रखने के लिए समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम करके परिवार को एक सूत्र में रखने का काम कर रहे हैं ऐसा होने से परिवार में खुशियां रहती है परिवार पर भगवान की असीम कृपा से दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने से समय समय पर अपना आशीर्वाद बना रखता है इतना ही नहीं बच्चों के जन्मदिवस पर केक काटकर परिवार के सदस्य अपने जन्म दिवस का इंतजार करते हैं कि हमारे जन्म दिवस के अवसर पर हमारे परिवार के सदस्य केक काटकर खुशियां मनाएंगे भावी पार्षद समाजसेवी सुमित गर्ग ने कहा कि जब तक परिवार मैं खुशियां नहीं मिल पाती है वह परिवार जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता जीवन में व्यक्ति को ऊंची बुलंदियों तक पहुंचना है तो माता पिता का आशीर्वाद तथा उनके प्रेरणा को लेते हुए कार्य करने चाहिए भावी पार्षद सुमित गर्ग ने यह भी कहा कि माता पिता के आशीर्वाद से ही परिवार फल फूल रहा है व्यक्ति को धन कमाने के साथ-साथ घर में खुशियां होना भी बहुत जरूरी होती है ऐसा होने से सम्मानित लोगों में एक संदेश जाता है और ऐसी प्रेरणा को देखते हुए लोग जागरूक भी होते हैं आज के समय में अभिभावक के लिए बेटा बेटी एक समान है इतना ही नहीं बेटे के साथ साथ बिटिया को भी सबसे पहले माता-पिता प्राथमिकता दे रहे हैं बिटिया के जन्म दिवस के अवसर पर व्यापार मंडल रजिस्टर्ड प्रधान अशोक गर्ग वरिष्ठ पत्रकार,वीरेंद्र गर्ग,सरोज बाला,जितेंद्र गर्ग,मोनिका गर्ग,उमेश गर्ग,संजना गर्ग, जिया,गरिमा,देवांशी,एडवोकेट ललित सिंगला आदि सदस्य मौजूद थे
Comments