अंतिम दिनों में पिता को याद कर रही थीं लता, आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी पिता को समर्पित

Khoji NCR
2022-02-06 14:25:46

नई दिल्ली,। भारतीय सिनेमा और संगीत का आकाश रविवार को सूना हो गया। लीजेंड्री गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गयीं। लता जी का जाना ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल

्कि देश और दुनिया में मौजूद उनके करोड़ों फैंस के लिए एक गहरा सदमा है। देश स्वर कोकिला के निधन का शोक मना रहा है। 92 साल की दिग्गज गायिका सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय थीं। लता दीदी के अलविदा कहने के बाद अब सोशल मीडिया में उनकी यादों का कारवां आंखों को नम कर रहा है। लता मंगेशकर अपने पिता और दिग्गज संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के काफी करीब थीं और अपने बेहद कामयाब और अलंकृत करियर का श्रेय हमेशा उन्हें देती रहीं। इसका अंदाजा इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट से हो जाता है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होने से पहले एक जनवरी को लता जी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक थ्रो-बैक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपने पिता को यादकर भावुक होती नजर आ रही हैं। यह वीडियो किसी कार्यक्रम का है और लता अपने पिता के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में बेहद विनम्रता के साथ लता कहती हैं- मेरे पूज्य पिताजी इतनी बड़ी दुनिया में हमें अकेला छोड़कर चले गये। परंतु मैंने उन्हें हमेशा ही अपने पास पाया है। कई बार मुझे ऐसा लगा कि वो मेरे पास बैठे हैं, मुझे गाना सिखा रहे हैं। अगर कभी मुझे किसी बात का डर लगता था तो मुझे लगता था कि वो मेरे सिर पर हाथ रखकर कह रहे हैं- डरो नहीं लता, मैं हूं। इसी तरह हमारे पचास वर्ष गुजरे हैं। अगर वो मेरे पास नहीं होते तो सोचिए मुझ जैसी बहुत ही छोटी-सी गायिका, क्या उसे इतनी शोहरत, इज्जत मिलती। यह उनका आशीर्वाद है, जो मुझे इतना नाम मिला है। दीनानाथ मंगेशकर मराठी एक्टर और शास्त्रीय संगीतकार थे। लता मंगेशकर उनकी सबसे बड़ी संतान थीं। दीनानाथ मंगेशकर का निधन महज 42 साल की उम्र में हो गया था। लता उस वक्त सिर्फ 13 साल की थीं। लता को अपने पिता का साथ भले ही ज्यादा ना मिला हो, मगर लता के व्यक्तित्व पर उनकी पूरी छाप देखी जा सकती है। लता के इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनके पिता कई यादें मौजूद हैं। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, लता अंतिम दिनों में अपने पिता को ही याद रही थीं। वेंटिलेटर पर ईयरफोन मंगवाकर उनके गाने भी सुने। पिछले साल 29 दिसम्बर को दीनानाथ मंगेशकर की जयंती पर लता ने अपने पिता की तस्वीर शेयर करके लिखा था- नमस्कार। आज मेरे पुण्य पिता जी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर जी की जयंती है। हम सब मंगेशकर उनका सदैव आशीर्वाद मांगते हैं और उनके पावन चरणों में शीश झुकाकर उनको कोटि-कोटि नमन करते हैं।

Comments


Upcoming News