सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बृहस्पतिवार को डबवाली अग्निकांड की बरसी पर अग्निकांड मृतकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा तथा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन वार्ड-16 में पंजाबी महासंघ के प्रधा
व पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा राजू के आवास पर हुआ। इस ‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि सभा’ में पार्टीबाजी, जातपात, गौत्रवाद से ऊपर उठकर आमंत्रित सर्वजातीय समाज के लोगों ने हिस्सा लेते हुए इस अग्निकांड के मृतकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए जिला योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे व पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा राजू ने डीएवी संस्थान डबवाली अग्निकांड के घटित होने पर 25 वर्ष पूर्व अग्निकांड पीडि़तों से किए गए वायदों की याद दिलाते हुए कहा कि डीएवी संस्थान को अग्निकांड पीडि़त बच्चों को अपने खर्च पर शिक्षा उपलब्ध करवाने और मौजूदा सरकार को इस दर्दनाक हादसे का शिकार बने मृतकों की स्मृति में अविलंब स्मारक निर्माण पूरा करवाए जाने, योग्य अग्निकांड पीडि़तों को सरकारी नौकरी देने, डबवाली अस्पताल में बर्न यूनिट तथा सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त 100 शैयाओं वाले अस्पताल निर्माण, पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की पहल कर उनके दर्द पर मलहम लगाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर हेमंत नंदा पिंटू, चन्दर गांधी, गुलशन आहूजा, डाक्टर नरेश पाहूजा, उमेश कोकी, पप्पू पठान, मुकेश राजपाल, वेदकला शर्मा, देवदत्त शर्मा एडवोकेट आदि प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Comments