नई दिल्ली, राधे श्याम फिल्म जल्द रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका हैl प्रभास फिल्म बाहुबली से भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैंl उनकी फिल्म की कमाई ने आमि
खान, शाह रुख खान और सलमान खान की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और वह सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर उभरे हैंl अब प्रभास की फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज होने वाली हैl राधे श्याम के सेटेलाइट और डिजिटल राइट एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं अब फिल्म की रिलीज होने से पहले अपने डिजिटल डील को लेकर भी सुर्खियों में हैl खबर है कि राधे श्याम के सेटेलाइट और डिजिटल राइट एक अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैंl इसके चलते यह डील ढाई सौ करोड रुपए में हुई हैl इसके पहले यह भी खबर आई थी कि एक ओटीटी प्लेटफार्म ने राधे श्याम को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए 400 करोड़ रुपए का ऑफर दिया थाl राधे श्याम फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है राधे श्याम का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया हैl यह फिल्म यूरोप में शूट की गई हैl यह 1970 के दशक की कहानी बताती हैl राधे श्याम में प्रभास विक्रमादित्य की भूमिका में है जो कि पूजा हेगड़े उर्फ प्रेरणा से प्यार कर बैठते हैंl पहले यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होने वाली थीl हालांकि कोरोना वायरस के चलते राधे श्याम की रिलीज को टाल दिया गयाl राधे श्याम फिल्म में सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की अहम भूमिका है राधे श्याम का निर्माण सुपरस्टार प्रभास गोपी कृष्णा मूवीज, युवी क्रिएशन और टी-सीरीज के साथ मिलकर कर रहे हैंl सुपरस्टार प्रभास कई फिल्मों में काम कर रहे हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं।
Comments