कप्तान रोहित शर्मा ने बताई, कुलदीप और चहल Kul-Cha की जोड़ी को तोड़ने की असली कहानी, अब पूरा मौका मिलेगा

Khoji NCR
2022-02-05 13:34:09

नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फार्मेट की कप्तानी से अब विराट कोहली पूरी तरह से दूर हो गए हैं। टी20 और टेस्ट की कप्तानी उन्होंने छोड़ी जबकि वनडे से उनको चयनकर्ताओं ने हटा दिया। टेस्ट क

कप्तान पर फैसला होना बाकी है लेकिन बाकी दोनों फार्मेट की कमाल रोहित शर्मा को दी जा चुकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वह पहली बार वनडे सीरीज में फुलटाइम कप्तान बनकर उतरेंगे। शनिवार को उन्होंने कहा कि वह कुलदीप को टीम में लाना चाहते थे उनका नाम कबसे दिमाग में था। रोहित ने कहा, 'देखिए यह बिल्कुल काफी अहम होने वाला है। ये दोनों ही खिलाड़ी इससे पहले हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं। इन दोनों ने आपस में मिलकर एक प्रभाव डाला था उन सालों में जब ये साथ में खेले। अब इस बीच में उनको क्यों बाहर किया गया क्योंकि टीम का काम्बिनेशन ऐसा था। हम चाहते थे कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज टीम में आए तो कभी हम एक तेज गेंदबाज को रखना चाहते थे। यही वो वहज रही को इन दोनों में से एक को बाहर होना पड़ता था।" "देखिए इन दोनों को वापस लाना मेरे दिमाग में था, खासकर कुलदीप जिनको इतना ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया। मुझे लगता है शायद आइपीएल के बाद से ही जब वह टीम का हिस्सा थे और फिर चोटिल होकर बाहर होना पड़ा। तब से ही वह बाहर चल रहे हैं उनको खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया।" "हम चाहते हैं कि वह आहिस्ता आहिस्ता अपने आप को वापस लाए। उनको लेकर हम कोई जल्दी नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि जल्दी करने से ना तो यह टीम के लिए अच्छा होगा और ना ही उनके लिए। तो जरूरी है कि उनको कुछ वक्त दिया, अपने रंग में आने में वक्त लगता है। हम नहीं चाहते हैं कि उनसे उम्मीद के ज्यादा चाहत की जाए क्योंकि ऐसा करने से स्थिति खराब हो सकती है। तो हमें जरूरी है कि इन सब चीजों को अच्छे से देखा जाए। चहल और कुलदीप दोनों ही हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

Comments


Upcoming News