भारतीय टीम खेलेगी 1000वां ऐतिहासिक वनडे मैच, लेकिन उन्हें किस बात का होगा दुख- गावस्कर ने बताया

Khoji NCR
2022-02-05 13:32:09

(सुनील गावस्कर का कालम) भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे में खेलने के बाद मोटेरा स्टेडियम में टीम को 1000वां वनडे मैच खेलते देखना बेहद सुखद होगा। दुख की बात है कि कोविड के चलते इस शानदार स्टेडियम

में दर्शकों की मौजूदगी नहीं रहेगी। लेकिन ये अवसर निश्चित ही खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करेगा ताकि जो लोग घरों में बैठकर इस लम्हे के गवाह बनेंगे उन्हें अच्छा महसूस हो सके। खासकर बीते कुछ मुश्किल वर्षो के बाद। कुछ खिलाड़ी कोविड से प्रभावित जरूर हुए लेकिन ये पूरी भारतीय टीम में नहीं फैला। जो खिलाड़ी इससे प्रभावित हुए वो खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं का पूल काफी बड़ा है और इसीलिए विकल्प के तौर पर शामिल किए गए खिलाड़ी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। भारतीय टीम की कप्तानी अब रोहित शर्मा के हाथ में है। हालांकि वह इससे पहले भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं लेकिन ऐसा तब होता था जब विराट कोहली को आराम दिया जाता था या वह चोट के चलते उपलब्ध नहीं होते थे। ऐसे में रोहित शर्मा एक ऐसा टेंपलेट सेट करने की ओर देख रहे होंगे जिससे टीम को न केवल द्विपक्षीय सीरीज बल्कि मल्टीनेशंस प्रतियोगिताओं में भी जीत मिल सके। रोहित साल 2018 में हुए एशिया कप में सफलतापूर्वक ये काम कर चुके हैं और इसीलिए उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है। वनडे क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तब वेस्टइंडीज की टीम का काफी दबदबा हुआ करता था। लेकिन इसके बाद अन्य टीमों ने आगे आना शुरू कर दिया और अब हालात बदल चुके हैं। मगर फिर भी कोई भी टीम वेस्टइंडीज को अपने जोखिम पर ही हल्के में लेने की भूल करेगी और रोहित शर्मा इस बात को बेहतर तरीके से जानते हैं। बेशक हमेशा की तरह पिच का रोल अहम रहेगा और ये उन पिचों में है जहां एक दिन में खूब रन देखने को मिल सकते हैं। वनडे क्रिकेट में भारत के डेब्यू में टीम की ओर से पहला छक्का आपके इस नाचीज ने लगाया था। तो अब टीम के 1000वें वनडे मैच में लगने वाले कई छक्कों में से पहला छक्का कौन सा बल्लेबाज लगाएगा? अगर ये काम भारतीय कप्तान कर दें तो हैरानी नहीं होगी।

Comments


Upcoming News