जेपी नड्डा ने मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर बोला हमला, कहा- गुंडा होना सपा में शामिल होने की पहली शर्त

Khoji NCR
2022-02-05 13:27:05

मुरादाबाद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी पर हमलावर हुए। साथ ही इशारों-इशारों में मुरादाबाद को तोहफा भी दे गए। सपा पर हमला बोलते हुए कहा, कुछ लोग फ्री मे

बिजली देने का दम भर रहे हैं। उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या उन्होंने अपनी सरकार में 24 घंटे बिजली दी। हम सिर्फ विकास के लिए कार्य करते हैं। ये केवल भाजपा के नेता ही बोल सकते हैं कि जो बोला था, वो कर दिखाया। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिन्होंने कार्य संस्कृति विकसित की। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए हर नेता विकास के लिए कार्य करता है। चुनाव का मुद्दा भी विकास ही होता है। हम पर लोग हंसते थे, जब हमने जन धन खाते खोलने की बात की, लेकिन हमने उसे कर दिखाया। 40 करोड़ लोगों के खाते खुले। आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ प्रोग्राम है। आज हर गरीब पांच लाख की स्वास्थ्य योजना से कवर है। आवास योजना में प्रदेश में 40 लाख घर दिए। विपक्षी नेता कहतेंं कि योजना का प्लान तो हमारा था, पर आपका प्लान तो कुछ और ही था। प्लान था, जमीन पर कब्जे का। उज्जवला योजना पर भी मजाक उड़ाया गया। वह भी उन लोगों ने जो चांदी की चम्मच से खाते हैं, भारत को जानते तक नहीं, वह गांव की महिला के दर्द को क्या समझेंगे, पर आज घर घर गैस के चूल्हे हैं।स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाया गया। कहा कि ये बात तो गांधी जी करते थे, अब प्रधानमंत्री ने लाल किले से स्वच्छता की बात की। पर पहले गांधी जी को छोड़कर बाकी गांधी तो काम के बजाय केवल बात करते हैं, क्योंकि वे असली गांधी हैं ही नहीं। सौभाग्य योजना से हमने घर घर बिजली पहुंंचाई। कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू कर 80 करोड़ की जनता को भोजन उपलब्ध कराया। पहले 15 मेडिकल कालेज थे। योगी जी ने 59 मेडिकल कॉलेज कर दिए। मुरादाबाद में योजना बन सकती है। चुनाव आयोग का बंधन है इसलिए घोषणा नहीं कर सकता, इशारा समझिए। एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे सब विकास के आधार हैं। हमने वो कर दिखाया। अब लोग कहते हैं कि आप बता देना दो घंटे में पहुंच जाऊंगा। मैं पूछता हूं कि कैसे तो कहते हैं कि एक्सप्रेस-वे पकड़ेंगे और पहुंच जाएंगे। ये एक्सप्रेस-वे नहीं विकास की गंगा है। उत्तर प्रदेश में भी एक्सप्रेस-वे विकास की नई कहानी लिख रहा है। बजाय घोषणा के अनुसार देशभर में 25 हजार किलोमीटर मकान बनेंगे, घर घर पानी पहुंचाया जा रहा है। मुरादाबाद में 22 प्रोजेक्ट पर छह हजार करोड़ खर्च होने वाले हैं।प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिजली पहुंचाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए। हमे गर्व है हमने प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी, एक महानुभाव कहते कि फ्री बिजली देंगे। अरे आप बिजली तो दे नहीं पाए फ्री का झूठा वादा करते हैं। सपा सरकार आती है तो थाने किसी को, तहसील किसी को, जिला किसी को बस लूट लो। हमारी सरकार ने सभी के विकास लिए कार्य किया। मुजफ्फरनगर के दंगे भूल गए क्या। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रदेश सरकार फेल हो गई है। एक पक्ष के हित में काम कर रही है। 2007 में प्रदेश के गोरखपुर में दंगे हुए। इसके आरोपित को एनआईए ने पकड़ा। अखिलेश यादव ने दोनों के खिलाफ केस बंद कर दिया। पर आज वे जेल में हैं। रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ, अखिलेश ने केस वापस ले लिए, तब कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। तब केस चला और दोषियों को सजा हुई। सपा में कार्यकर्ता बनने की पहली शर्त है कि गुंडा होना चाहिए। हर चुनाव में उनकी तरफ के चेहरे बदल जाते हैं, हम कहते हैं कि सब मिलकर आ जाओ प्रदेश की जनता हमारे साथ है।

Comments


Upcoming News