'अटैक' के लिए बिल्कुल तैयार जॉन अब्राहम, फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज

Khoji NCR
2022-02-03 14:36:58

नई दिल्ली, । जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म अटैक एक फ्रेंचाइजी के तौर पर सिनेमाघरों में आएगी, जिसका पहला भाग अटैक पार्ट-1 पहली अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है। अटैक के

हले भाग से उस सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत होगी, जिसमें यह फिल्म स्थापित की गयी है। अटैक एक बड़े पैमाने पर बनायी गयी एक्शन फ्रेंचाइजी है। फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम ने कहा- इस फिल्म में जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है, वैसा आज तक किसी फिल्म में दिखाने की कोशिश भी नहीं हुई है। इसमें साइ-फाइ एंगल तो है ही, साथ ही उलझा हुआ ड्रामा है। इस बात पर भी सवाल उठाये गये हैं कि भारत में आतंकवादियों से कैसे निपटा जाता है और एक देश के नाते हम आखिर कौन हैं। जॉन फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और दर्शकों के बीच इसके पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्माता डॉ. जयंतीलाल गाडा ने बताया कि फिल्म का विषय काफी दिलचस्प है और एक सुपर सोल्जर के किरदार में जॉन को लेना एकदम परफेक्ट रहा। मुझे उम्मीद है कि जिस स्केल पर फिल्म बनायी गयी है और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, यह फिल्म इंडस्ट्री में एक नये युग की शुरुआत करेगी। फिल्म का पहला भाग एक अप्रैल को रिलीज हो रहा है और दूसरे भाग पर जल्द प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें लक्ष्य राज आनंद निर्देशित फिल्म का सह-निर्माण जॉन अब्राहम ने किया है। बीच में ऐसी खबरें भी आयी थीं कि अटैक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है, लेकिन अब रिलीज डेट सामने आने के बाद सारी अफवाहों पर विराम लग गया है। अटैक पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सिनेमाघरों पर लगे प्रतिबंधों के चलते फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गयी थी। जॉन इससे पहले सत्यमेव जयते 2 में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने तीन किरदार निभाये थे।

Comments


Upcoming News