दो हसीनाओं के बीच फंसे उमर रियाज, सामंथा प्रभु के गाने 'ओ-अंटवा' पर किया डांस

Khoji NCR
2022-02-03 14:31:16

नई दिल्ली, । बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट एक-साथ अक्सर मस्ती और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उमर रियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, इस वीडियो में वह बिग बॉस

की दो हसीनाओं रश्मि देसाई और सिंगर नेहा भसीन के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उमर इस दौरान काफी मस्ती में नजर आए, इन दोनों के अलावा बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री लेने और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाले राजीव अदातिया ने भी अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए। पुष्पा के इस फेमस गाने पर किया डांस बिग बॉस 15 में अपने डांस के लिए फेमस हुए उमर रियाज ने दोस्तों के साथ डांस करते हुए इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस गाने में वह सामंथा प्रभु के लोकप्रिय गाने 'ओ-अंटवा' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सबसे पहले नेहा भसीन उमर रियाज को इम्प्रेस करते हुए डांस करते हुए आती हैं और उनके बाद रश्मि देसाई अपने हॉट डांसिंग मूव्स दिखाते हुए उमर के साथ बैठ जाती हैं। दो हसीनाओं के साथ डांस करते हुए खुश हुए उमर रियाज की इस वीडियो को गड़बड़ कर दिया राजीव अदातिया ने। जिसके बाद ये हमेशा की तरह सब भूलकर अपना बिग बॉस डांस करने लगे। उमर ने कहा डांस कोई भी कर सकता है उमर रियाज द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को कैप्शन देते हुए उमर रियाज ने लिखा, 'कोई भी डांस कर सकता है चाहे वह रश्मि देसाई हो या नेहा भसीन। क्या कहते हो राजीव अदातिया? इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सबके सब बहुत ही क्यूट लग रहे हैं'। तो वही अन्य यूजर ने लिखा, 'आज क्या उमरश के फैंस को एक दिन में ही मार डालोगे। किसी ने कहा इंटरनेट पर यह अब तक सबसे बेहतरीन चीज देखने को मिली है। बिग बॉस 15 में डांस था फेमस आपको बता दें कि उमर रियाज, करण कुंद्रा और राजीव अदातिया तीनों अपने गेम के साथ-साथ अपनी तिकड़ी के डांस को लेकर भी खूब लोकप्रिय हुए। जब भी कोई मेहमान घर में आता तो इन तीनों से डांस मूव्स जरूर करवाता था। सलमान खान ने तो उमर और करण को घर का सबसे बड़ा नॉन डांसर का खिताब दे दिया था। बिग बॉस में डांस के साथ-साथ उमरश यानी उमर रियाज और रश्मि देसाई की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया। इन दोनों ने पूरी जर्नी में एक-दूसरे का साथ दिया। बिग बॉस के घर से बाहर आकर भी राजीव, रश्मि और उमर ने साथ में पार्टी की थी।

Comments


Upcoming News