शिखर धवन कोरोना पॉजिटिव केएल राहुल नहीं खेलेंगे पहला वनडे, कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग?

Khoji NCR
2022-02-03 14:20:54

नई दिल्ली,। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया पर कोरोना की मार पड़ी है। टीम इंडिया के चार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए और उनके पाजिटिव होने की जानकारी बीस

सीआइ ने साझा की। बुधवार को 4 खिलाड़ी समेत टीम के कुल 7 सदस्य संक्रमित पाए गए थे। चयनकर्ताओं ने ओपनर मयंक अग्रवाल को वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ जोड़ने की घोषणा की। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। तीनों ही वनडे मुकाबले इसी मैदान में खेले जाएंगे। सोमवार को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा खत्म करने के बाद अहमदाबाद पहुंची थी। बुधवार को ओपनर शिखर धवन के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गई। मयंक को टीम के साथ जोड़ा गया है वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। मयंक करेंगे कप्तान के साथ पारी की शुरुआत टीम के नियमित ओपनर धवन कोरोना संक्रमित हो गए हैं और दूसरे ओपनर केएल राहुल निजी कारणों की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे। टीम के एक और ओपनर रितुराज गायकवाड भी पोजिटिव हैं। मयंक को बीसीसीआइ ने वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ जोड़ने की घोषणा की है। ऐसे में संकेत साफ है कि वह कप्तान रोहित के साथ मिलकर विंडीज टीम के खिलाफ पारी की शुरुआत करेंगे। बुधवार को बीसीसीआइ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ओपनर शिखर धवन और स्टैंड बाय गेंदबाज नवदीप सैनी का टेस्ट पाजिटिव आया। रितुराज को भी मंगलवार की टेस्ट रिपोर्ट में पोजिटिव पाया गया। मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी बुधवार को टेस्ट रिपोर्ट पोजिटिव ही आया उनको इससे पहले के दो राउंड टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था। इसके अलावा फिल्डिंग कोच टी दिलिप, सुरक्षा अधिकारी बी लोकेश, मसाज थैरेपिस्ट राजीव कुमार को भी संक्रमित पाया गया है।

Comments


Upcoming News