वार्नर, अश्विन व शमी IPL 2022 के मेगा आक्शन में इतने करोड़ से ज्यादा में नहीं बिकेंगे, ब्रैड हाग ने किया दावा

Khoji NCR
2022-02-03 14:17:50

नई दिल्ली, । आइपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा आक्शन में आस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर पर जमकर बोली लगेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। डेविड वार्नर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

रखा है और वो ना सिर्फ धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैं बल्कि कप्तानी करने की भी उनमें क्षमता है और वो अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। हैदराबाद ने साल 2021 में उन्हें रिलीज कर दिया था और वो इस टीम के साथ 7 साल तक जुड़े रहे थे। वार्नर की बल्लेबाजी भी बतौर ओपनर आइपीएल में काफी अच्छी रही है, लेकिन 2021 में वो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए थे। डेविड वार्नर ने बेशक आइपीएल 2021 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इसके ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी और 289 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और इसमें वार्नर की बड़ी भूमिका रही थी। अब डेविड वार्नर को आइपीएल 2022 की नीलामी के लिए 10 मार्की खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि वार्नर पर काफी ऊंची बोली लगेगी, लेकिन पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हाग का मानना है कि वार्नर को चार करोड़ से ज्यादा नहीं मिलने वाले हैं। ब्रैड हाग ने कहा कि सभी 10 फ्रेंचाइजी शमी के लिए आक्रामक होंगी और मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि उन्हें 5 करोड़ या उससे ज्याद मिले। वहीं उन्होंने कहा कि डेविड वार्नर को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे यानी उन पर चार करोड़ से ज्यादा की बोली नहीं लगेगी। वहीं उन्होंने कहा कि गेंद से काफी किफायती रहने वाले और निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करने वाले आर अश्विन को 5 से 7 करोड़ के बीच में मिल सकते हैं। हालांकि अश्विन का पिछले साल आइपीएल में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। आपको बता दें कि वार्नर ने अपना आइपीएल करियर दिल्ली की टीम के साथ शुरू किया था। उन्होंने इस लीग में अब तक 41.59 की औसत से 5449 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस लीग में अब तक 4 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनके नाम पर 201 छक्के और 525 चौके दर्ज हैं। आइपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा।

Comments


Upcoming News