वर्चुअल ट्रेनिंग ● एडवोकेट भनोट ने टीचर्स को पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम व वोमेन राइट्स पर दी जानकारी।

Khoji NCR
2022-02-03 13:45:27

खोजी/सुभाष कोहली कालका। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकेतड़ी, डिस्ट्रिक्ट पंचकुला में वर्चुअल सिक्योरिटी एंड सेफ्टी ट्रेनिंग क्लस्टर लेवल पर की गई। जिसमें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के ए

वोकेट जी. पी. भनोट ने क्लस्टर के टीचर्स को पोक्सो एक्ट, साइबर क्राइम व वोमेन राइट्स इन इंडिया, लॉज़ रिलेटिंग टू वोमेन, दहेज प्रोहिबिशन एक्ट, प्रोटेक्शन ऑफ़ वोमेन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट, सेक्सुअल हरासमेंट, व इमोरल ट्रैफिक प्रवेशन एक्ट, साइबर सिक्योरिटी, ड्रग्स से होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक किया। साथ ही विक्टिम के लिए क्या-क्या लीगल स्कीम्स है, पापुलेशन से होने वाले नुक़्सानों के बारे मे बताया। दहेज जैसे अपराधों को रोकने के लिए क्या-क्या स्टेप्स लेने चाहिए, छुआछूत जैसे अपराधों को रोकने की अपील की। सभी सरकारी स्कूल के टीचर्स को गुड़ टच एंड बेड टच और फंडामेंटल ड्यूटी, एनजीटी, कोविड 19, चाइल्ड लेबर के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल व अन्य टीचर्स ने कानून के द्वारा मिलने वाली मुफ़्त सहायता की सराहना की, जो भारतीय सविंधान की वजह से संभव हो पाया है।

Comments


Upcoming News