हथीन/माथुर : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन में 7 दिवसीय एनएएस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ फीता काटकर खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रा
ं को संबोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना है और इसमें बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई करनी चाहिए तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए, जिससे कि लोग स्वस्थ रह सकें और बीमारियों से बच सकें। वैसे भी आज के समय में कोरोना चल रहा है और उसके बचाव के लिए सबसे सही और बढ़िया तरीका यही है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग रखें, बार-बार हाथ साफ करें, मास्क लगाए, कोरोना वक्सीन लगवाए तथा अपने घर व पड़ोस में सफाई रखें। इसके लिए छात्राओं ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि वह अपने विद्यालय प्रांगण में और अपने क्षेत्र में सफाई स्वयं करेंगे व लोगों को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर एनएसएस के इंचार्ज शिवकुमार, राजकुमार, रंजना एसऍमसी प्रधान, सुरेंद्र व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
Comments