डिफैंस अकेडमी युवाओं को दी जल संरक्षण की जानकारी

Khoji NCR
2022-02-03 13:12:45

नारनौल, एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में निजापुर खंड के ईस्लामपुरा गांव की आरपी डिफैंस अकेडमी में आयोजित ‘स्वच्छ गांव-हरित गांव’ अभियान के तहत जन स्वास्थ

य अभियांत्रिकी विभाग के वॉसो के जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने उपस्थित युवाओं को जल जीवन मिशन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण तत्व है। इसलिए हमें पेयजल को व्यर्थ बहने से रोकना बहुत जरूरी है। स्वच्छ गांव बनाने के लिए हमें पेयजल की सही व्यवस्था करनी जरूरी है। पेयजल के सभी नलों पर टोंटी लगाकर रखना चाहिए ताकि गांव की स्वच्छता खराब ना हो। व्यर्थ पानी बहने से गांव की गलियों में पानी ठहरने से कीचड़ बनता है जिसमें मक्खी मच्छर पनपते हैं जो बीमारियों का कारण बनते हैं। इसलिए हमें पेयजल की बर्बादी को रोकने के साथ साथ अटल भूजल के तहत ग्राउंड वाटर रिचार्ज सिस्टम को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पीने के पानी में मौजूद तत्वों की भी विशेष जानकारी होना चाहिए। इसके साथ साथ गांव को हरा भरा व पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अपने हर खुशी के मौके पर पौधा रोपण करवाना चाहिए। नेहरू युवा अधिकारी महेन्द्र सिंह नायक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने ग्रामीण विकास के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। इसके लिए हर युवा को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी समझकर ग्रामीण विकास में अपना योगदान देना चाहिए। वाटर क्वालिटी विषय पर जानकारी देते हुए बीआरसी इंद्रजीत ने उपस्थित जनों को एच2एस किट के माध्यम से जीवाणु परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कैमिकल जांच के लिए विभाग की नारनौल स्थित जिला लैब में पानी की जांच भी अवश्यक करवाते रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर आर.पी. डिफैंस अकेडमी के उपस्थित स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ, कॉर्डिनेटर अंकुर व युवा उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News