गोबर गैस प्लांट पर सरकार किसानों को दे रही 12 हजार रुपए सब्सिडी

Khoji NCR
2022-02-03 13:10:07

प्लांट लगवाकर महेंद्र को मिली गैस सिलेंडर खरीदने से मुक्ति प्लांट से मिल रही अच्छी गुणवत्ता की देसी खाद नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ एक कहावत है 'जहां चाह, वहां राहÓ। यह कहावत नार

ौल से करीब 15 किलोमीटर दूर अटेली के किसान महेंद्र पर बखूबी चरितार्थ हो रही है। महेन्द्र ने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से उनको न सिर्फ गैस सिलेंडर के भारी भरकम दाम चुकाने से मुक्ति मिलेगी बल्कि इसके साथ-साथ उन्हें उम्दा खाद भी हासिल होगी। उनकी यह चाहत उस वक्त यथार्थ में बदल गई जब नारनौल स्थित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की इंजीनियरिंग विंग के तहत स्थापित सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय का भ्रमण करने पर वहां तैनात इंजीनियरों ने उनको गोबर गैस प्लांट स्थापित करने की राह दिखाई। सहायक कृषि अभियन्ता नारनौल के कार्यालय के इंजीनियरों के सहयोग से गोबर गैस प्लांट स्थापित होने पर महेंद्र अब खुश है। सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि जिले में गोबर गैस प्लांट स्थापित करने के लिए गांव अटेली को विभाग द्वारा आदर्श गांव के तौर पर चयनित किया गया है। इस गांव में अभी तक 5 किसानों ने गोबर गैस प्लांट लगवा लिए हैं तथा सभी को अनुदान राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोबर गैस प्लांट किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है। इससे न सिर्फ कुकिंग गैस मिलती है बल्कि बढ़िया गुणवत्ता की गोबर की खाद भी मिलती है। विभाग गोबर गैस प्लांट पर किसानों को 12 हजार रुपए सब्सिडी भी प्रदान करता है। यदि किसान प्लांट को शौचालय से जुड़वा लेता है तो 1200 रुपए अतिरिक्त अनुदान मिलता है। उन्होनें किसानों से आह्वïान किया है कि वे गोबर गैस प्लांट लगवाकर विभाग कि योजना का लाभ उठाएं।

Comments


Upcoming News