जल्द शुरू होगी समलान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टागइर 3’ की शूटिंग, दिल्ली में शूट होगा आखिरी शेड्यूल

Khoji NCR
2022-02-02 14:36:24

नई दिल्ली, । बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अपने अलग ही स्वैग और फिटनेस के चलते काफी चर्च में रहते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग को जल्द ही शुरू करने वाले ह

ैं। जल्द शुरू होगी शूटिंग न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान आगामी शनिवार से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करें। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि, टाइगर 3 में सलमान के फीमेल लीड निभा रही कटरीना कैफ 14 फरवरी से नई दिल्ली में फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग को शुरू करेंगी, जहां वो लगभग 10-12 दिनों तक शूटिंग करेंगे। वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश भर में महामारी के चलते फिल्म के सेट पर कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा। जनवरी में शुरू होना था आखिरी शेड्यूल बता दें कि, पहले टाइगर 3 की शूटिंग को दिल्ली में 12 जनवरी को शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन देश लगातार कोरोना केसेस में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था। इससे पहले फिल्म के इंटरनेशनल शेड्यूल को तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में फिल्माया गया था। टाइगर 3 के अंतिम शेड्यूल में अभिनेता कई धामकेदार एक्शन सीन्स को फिल्मा ने वाले हैं। वहीं वो इमरान हाशमी के साथ जबरदस्त फाइट भी करते दिखाई देंगे। टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट अभिनाष सिंह राठौड के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, अभिनेत्री कटरीना कैफ जोया के किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमराम हाशमी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही, इस फिल्म को मनीष शर्मा के निर्देशन में बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी टाइगर फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म एक था टाइगर का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया, फिल्म को साल 2012 में रिलीज किया गया था। वहीं टाइगर फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा का निर्माण अली अब्बास जफर ने किया था। इस फिल्म को साल 2017 में रिलीज किया गया था। सलमान खान और कटरीना कैफ द्वारा अभिनीत इस फिल्म को फैंस ने खूब सराह था।

Comments


Upcoming News