भारत के दोनों ओपनर लौटे वापस, टीम को लगा दूसरा झटका

Khoji NCR
2022-02-02 14:21:07

नई दिल्ली, । अंडर 19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना आस्ट्रेलिया के साथ हो रहा है। भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत और आस्ट

रेलिया के बीच मैच के विजेता का सामना फाइनल में इंग्लैंड की टीम के साथ होगा। अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में हराकर इंग्लिश टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए थे। भारत की पारी, पहले बल्लेबाजी टास जीतकर कप्तान धुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग जोड़ी अंगक्रिष रधुवंशी और हरनूर सिंह ने टीम के लिए सधी शुरुआत दी। पूरे टूर्नामेंट में भारत के स्टार रहे अंगक्रिष को 6 रन के स्कोर पर विलियम साल्ज़मैन ने क्लीन बोल्ड किया। दूसरे ओपनर हरनूर अच्छी लय में नजर आ रहे थे टोबियास स्नेल के हाथों जैक निस्बेट ने उनको कैच आउट करवाया। भारत और आस्ट्रेलिया की टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत ने पूर्व चैंपियन बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल में हराकर बाहर किया था। वहीं आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर अंतिम चार में जगह पक्की की थी। भारत अंडर 19 की प्लेइंग इलेवन हरनूर सिंह, अंगक्रिष रधुवंशी, शाइक रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 की प्लेइंग इलेवन टीग वायली, कैंपबेल केलावे, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लछलन शॉ, नेवेथान राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), टॉम व्हिटनी, जैक सिनफील्ड, , जैक निस्बेट

Comments


Upcoming News