कोलकाता, । फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान राफेल के समुद्री संस्करण का गोवा में सफल उड़ान परीक्षण किया गया है और इसके लिए परिस्थितियां ठीक वैसी ही बनाई गई थीं, जैसी स्वदेश विकसित विमान वाहक पोत आ
एनएस विक्रांत पर होती हैं। एक शीर्ष राजनयिक ने यह जानकारी दी। राफेल-एम की प्रतिस्पर्धा अमेरिका निर्मित सुपर हार्नेट से है। भारतीय नौसेना द्वारा 44,000 टन के आइएनएस विक्रांत पर तैनाती के लिए संभावित खरीद के लिए इन दोनों का मूल्यांकन किया जा रहा है। आइएनएस विक्रांत का अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में परीक्षण चल रहा है और यह अगस्त से सेवा में आ सकता है।
Comments