प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला में सैनिक सम्मेलन का किया आयोजन।

Khoji NCR
2022-02-02 14:09:30

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला में ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे

केन्द्र के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस सम्मेलन में महानिदेशक महोदय ने इस केन्द्र के 8 पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर कोरोना वैरियर्स, शूटिंग, कमाण्डों, घुडसवारी तथा अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्तिर पत्र एवं पदक प्रदान किये। इस अवसर पर ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को पदकों से नवाजा तथा सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी। कोरोना काल में यह केंद्र कोविड केयर सेंटर बन चुका था जिसमें अपने बल के जवानों के अतिरिक्तव स्थानीय लोगों को भी इस सुविधा का लाभ दिया। डॉ0 रईस उल हक, मुख्यं चिकित्साल अधिकारी द्वारा अपने मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर कोरोना कोविड सेंटर में अपना योगदान दिया तथा समय-समय पर प्रथम व द्वितीय डोज को पूर्ण किया। डॉ0 राजेश अमरोही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस केंद्र में बूस्टर डोज का आरंभ हो चुका है तथा 15 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों को वैक्शीनेशन शुरू हो चुका है। इस प्रकार के सराहनीय कार्य करने पर महानिदेशक भारत तिब्बतत सीमा पुलिस बल, ने डॉ0 रईस उल हक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशस्ति पत्र तथा गोल्डक डिस्के दिया गया जिसे इस केन्द्र महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन, द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त इस केन्द्र के उप सेनानी, पुरषोतम सिंह, महेश के0जी0, उप निरीक्षक, हैड कॉस्टेइबल ए0टी0 जसविन्द्र सिंह, कांस्टेबल जी0डी0 जावलकर अमित, कॉस्टेदबल मेडिक्सत अमित शर्मा, कांस्टेबल एस0के0 नरेश कुमार एवं कांस्टेबल जी0डी0 सीमा कुमारी को इस केन्द्रे में उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र तथा पदक से नवाजा गया। कांस्टेबल जी0डी0 महिला सीमा कुमारी ने 13 जनवरी, 2020 से 18 जनवरी 2020 तक महाराष्ट्र में 13वें ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स शूटिंग चैम्पियनशिप 2019 में 01 सिल्वर, 01 गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इस अवसर पर महोदय द्वारा स्वच्छता अभियान, कोरोना प्रोटोकाल तथा ट्रेनिंग की गतिविधियों पर चर्चा की और सभी को प्रेरित किया। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में समय-समय पर ट्रेनिंग गतिविधियां, घुडसवारी, खेलकूद तथा समय-समय पर जवानों के मनोबल बढाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Comments


Upcoming News