वैक्सीन का पहला व दूसरा टीकाकरण होगा कोरोना टेस्ट के बाद

Khoji NCR
2022-02-02 13:45:28

सोहना बाबू सिंगला ओमीक्रॉन जैसी तीसरी लहर के चलते सरकार द्वारा कोरोना टेस्टिंग के साथ-साथ टीकाकरण कराने की सीमा खत्म कर दी थी जिससे कि कोई व्यक्ति पहला व दूसरा टीकाकरण करा कर अपने आप को बचा स

े नागरिक अस्पताल सोहना में पहले टीकाकरण से दूसरा टीकाकरण लगवाने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन लगभग 100 और 130 के बीच चल रही है पहले की अपेक्षा अधिकांश लोगों ने अपना पहला व दूसरा टीकाकरण समय अनुसार लगवाने का काम किया अब लोगों को टीकाकरण कराने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है टीकाकरण कर रहे नर्सिंग अधिकारी उदय भान,मनीषा कंप्यूटर ऑपरेटर,सुरेंद्र सिंह एसपीओ,विजय कुमार आदि लोगों को टीकाकरण करने का काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों ने अपना टीकाकरण करा लिया है जिसकी वजह से आप लोगों को लाइन में लगने से छुटकारा मिल पाया है

Comments


Upcoming News