फरवरी में होगा दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित और मिथुन चक्रवर्ती का ओटीटी डेब्यू, देखें पूरी लिस्ट

Khoji NCR
2022-01-31 15:18:21

नई दिल्ली, । दिसम्बर के अंतिम दिनों में कोरोना वायरस पैनडेमिक की तीसरी लहर की आशंका के बाद शिथिल पड़ी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर तेजी पकड़ रही है और वायरस के घटते असर को देखते हुए फिल्मों की थि

ट्रिकल रिलीज जोर पकड़ रही है। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। फरवरी का महीना कई मायनों में खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है। वहीं, दीपिका पादुकोण की भी पहली फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं, कहां क्या आने वाला है। FEBRUARY फरवरी के पहले शुक्रवार यानी चार फरवरी को सिनेमाघरों में तो कोई नई फिल्म रिलीज होने वाली नहीं है। अलबत्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जरूर धमाल मचा हुआ है। 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन की फिल्म लूप-लपेटा रिलीज हो रही है, जो साल 1998 में आई जर्मन फिल्म रन लोला रन का आधिकारिक रीमेक है। आकाश भाटिया निर्देशित यह रीमेक पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, मगर हालात के मद्देनजर इसे नेटफ्लिक्स पर उतारा जा रहा है। 2020 की फरवरी में आयी थप्पड़ तापसी की आखिरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में आयी थी। इस बीच उनकी हसीन दिलरूबा और रश्मि रॉकेट ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर थ्रिलर वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर रिलीज हो रही है। यह स्लमडॉग मिलियनरे फेम विकास स्वरूप के उपन्यास सिक्स सस्पेक्ट्स का अडेप्टेशन है, जिसे तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है। इस थ्रिलर-मर्डर मिस्ट्री-पॉलिटिकल सीरीज में प्रतीक गांधी, रिचा चड्ढा, आशुतोष राणा, शशांक अरोड़ा, रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ, जतिन गोस्वामी और पाओली दाम अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में स्ट्रीम होगी। सोनी-लिव पर रॉकेट बॉयज आ रही है, जो बायोपिक वेब सीरीज है। सीरीज भारतीय स्पेस कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई के जीवन को दिखाएगी। होमी जे भाभा के किरदार में जिम सरभ हैं, वहीं विक्रम साराभाई के रोल में इश्वाक सिंह दिखायी दे रहे हैं। रॉकेट बॉयज का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है। इसका निर्माण निखिल आडवाणी और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। 11 FEBRUARY अमेजन प्राइम वीडियो पर गहराइयां रिलीज होगी। शकुन बत्रा निर्देशित इस रोमांटिक फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। दीपिका और अनन्या की यह पहली फिल्म है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। फिल्म की स्टार कास्ट बिग बॉस 15 के फिनाले में प्रमोशन के लिए पहुंची थी। 18 FEBRUARY प्राइम पर वेब सीरीज बेस्टसेलर रिलीज होगी। बेस्टसेलर एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने इसे लिखा है। आठ एपिसोड्स की सीरीज में मिथुन के साथ श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी अहम भूमिका में दिखेंगे। 25 FEBRUARY नेटफ्लिक्स पर द फेम गेम सीरीज रिलीज होगी। माधुरी दीक्षित इस सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज का नाम पहले फाइंडिंग अनामिका था। सीरीज का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली ने किया है, जबकि नेटफ्लिक्स के लिए करण जौहर की कम्पनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने निर्माण किया है। माधुरी दीक्षित के साथ मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी मुख्य किरदारों में हैं। प्राइम पर फरवरी में मुफ्त देखी जाएंगी पुनीत राजकुमार की फिल्में प्राइम वीडियो ने दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के सम्मान में उनकी पांच फिल्मों को फ्री में दिखाने का एलान किया था। जिन लोगों का अमेजन पर एकाउंट है, वो फ्री-टू-स्ट्रीम योजना के तहत इन पांच फिल्मों को देख सकते हैं। यह फिल्में हैं- लॉ, फ्रेंच बिरयानी, कवलुदारी, मायाबाजार और युवारत्न। ये सभी फिल्में 2019 से 2021 के बीच रिलीज हुई थीं। युवारत्न में पुनीत राजकुमार खुद लीड रोल में थे, जबकि बाकी फिल्मों में दूसरे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।

Comments


Upcoming News