अमिताभ बच्चन बने नाना, कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर आया नन्हा मेहमान

Khoji NCR
2022-01-31 15:14:24

नई दिल्ली, । रंग दे बसंती अभिनेता कुणाल कपूर ने 7 साल पहले अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से शादी की थी। अब अपनी शादी के कई सालों बाद नैना और कुणाल अपनी जिंदगी के नए फेज में कदम रख चुके हैं। दोन

ं माता-पिता बन गए हैं और इस बात की जानकारी खुद कुणाल कपूर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। कुणाल कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी नैना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसके बाद कई सितारों ने उन्हें बधाई दी। कुणाल कपूर के घर में आया बेबी बॉय कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की बड़ी खुशी को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं हमारे सभी चाहने वालों को ये बताना चाहता हूं कि नैना और मैं माता-पिता बन गए हैं और हमारे घर में एक बेबी बॉय आया है। ये खबर आप लोगों के साथ शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। हम पर प्यार बरसाने और अपना आशीर्वाद देने के लिए हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं। जैसे ही कुणाल ने ये खबर शेयर की उन्हें इंडस्ट्री और फैंस से बधाई मिलनी शुरू हो गईं। माता-पिता बनने पर सितारों ने दी बधाई नैना बच्चन की कजिन श्वेता बच्चन ने कुणाल को सबसे पहले बधाई दी, उन्होंने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'आप सबको ढ़ेर सारा प्यार'। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कुंस(कुणाल कपूर)और नैना आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई, आप दोनों बहुत अच्छे पैरेंट्स साबित होंगे। ऋतिक रोशन ने उनकी इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'ऋतिक माचू की तरफ से ढ़ेर सारा प्यार'। इसके अलावा नैना के कजिन भाई अभिषेक बच्चन सहित अंगद बेदी और कई सितारों ने जमकर प्यार बरसाया। अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं नैना बच्चन नैना बच्चन अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ बच्चन की बेटी हैं। अमिताभ बच्चन की भतीजी मीडिया लाइमलाइट से हमेशा दूर रही हैं। 9 फरवरी 2015 में कुणाल कपूर और नैना बच्चन ने सेशेल्स आइलैंड में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। अब शादी के सात साल बाद दोनों को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ। आपको बता दें कि कुणाल कपूर और नैना बच्चन की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी और वही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई।

Comments


Upcoming News