नई दिल्ली, । चार महीनों की कांटे की टक्कर के बाद आखिरकार बिग बॉस 15 को उसका विजेता मिल गया है। एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही तेजस्वी को 40 लाख रुपये की
प्राइज मनी भी मिली। टॉप 3 में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल थे। करण कुंद्रा के बाहर होने के बाद टॉप 2 प्रतिभागियों में सभी को लगा था कि विनर प्रतीक सहजपाल ही होंगे। लेकिन तेजस्वी के नाम की अनाउंसमेंट के साथ ही प्रतीक की हार भी कंफर्म हो गई। अब प्रातीक ने अपनी हार पर चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रतीक सहजपाल अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए एक खास अंदाज में शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में प्रतीक सहजपाल कह रहे हैं, 'प्रतीक फैम के सभी फैन्स को तहेदिल से शुक्रिया आपने मुझे और मेरी बहन को बहुत सपोर्ट किया है। आपने बहुत प्यार दिया है और मुझे नहीं लगता है कि इससे बेहतर कोई कर सकता था। आप लोग नहीं होते तो मैं क्या ही करता...मैं आप लोगों के बिना कुछ भी नहीं हूं। कुछ भी नहीं हूं मैं क्या बताऊं मैं जीत गया हूं ये शो...। ट्रॉफी होना ना होना अलग बात है लेकिन जो प्यार और सपोर्ट आपने मुझे दिया है...वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है।....मुझे ऐसे ही प्यार और सपोर्ट करते रहिए.... मेरे दिल के अंदर से आप लोगो के लिए बहुत सारा प्यार...बहुत-बहुत धन्यावाद।' इसके साथ ही प्रतीक ने कैप्शन में लिखा, 'लव यू प्रतीकफैम। मैंने आप सभी को जीवन भर के लिए अपने परिवार के रूप में अर्जित किया है और यही मेरी जीत है।' प्रतीक की हार पर कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए अपना सपोर्ट दिखाया है। इनमें गौहर खान, काम्या पंजाबी, शेफाली जरीवाला, डेबिना चैटर्जी और मुनमुन दत्ता शामिल हैं।
Comments