थ्री इन वन पैकेज हैं केएल राहुल : गौतम गंभीर

Khoji NCR
2022-01-31 14:59:52

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सोमवार को अपना लोगो जारी किया। टीम के मेंटर गौतम गंभीर का मानना है कि केएल राहुल अच्छे कप्तान साबित होंगे। इस मौके पर टीम के मालिक सं

ीव गोयनका और मेंटर गौतम गंभीर से अभिषेक त्रिपाठी ने एक साथ बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश -टीम के लोगो के बारे में आप क्या कहेंगे? संजीव गोयनका-लोगो में कई कारक हमने देखे। उसमें क्रिकेट के तत्व है जिसमें बल्ला और गेंद है। दूसरी चीज हमने देखी कि इसमे एक राष्ट्रीय अनुभूति होनी चाहिए। इसमें तिरंगे के तीनों रंग हैं। यह एक विकसित पेड़ के जैसा है। हमारा मानना था कि इसको देखकर राष्ट्र की अनुभूति होनी चाहिए और ऐसा ही हुआ। -मुझे लगता है आपको सुपरजाइंट्स शब्द बहुत पसंद है? संजीव गोयनका- देखिए सुपरजाइंट्स मुझे तो पसंद है लेकिन यह सिर्फ मेरे पसंद की बात नहीं है। हमने एक प्रतियोगिता के आधार पर नाम मांगे थे जिसमें सबसे ज्यादा सुझाव इसी नाम पर आए। -अब नीलामी होने वाली तो क्या आपने अपनी शापिंग लिस्ट तैयार कर ली है? गौतम गंभीर- यह बहुत संवेदनशील चीज है जो इस तरह साझा नहीं कर सकते। सभी तैयारी कर रहे होंगे और हम भी तैयारी करके ही जाएंगे। नीलामी टेबल पर कई बार चीजें अलग होती हैं। सक्रिय रहना जरूरी है। उम्मीद है जो खिलाड़ी हम चाहते हैं वे हमें मिल जाएं लेकिन अगर इसके 70-80 प्रतिशत खिलाड़ी भी लेने में सफल रहे तो हम खुश होंगे। -कई बार टीमें स्थानीय खिलाडि़यों को लेती हैं, जैसे अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया। क्या यूपी में भी ऐसे कोई खिलाड़ी है जिन पर आपकी निगाहें हैं जैसे, सुरेश रैना, कुलदीप यादव? गौतम गंभीर- सब स्कीम में हैं लेकिन यह नहीं कहा जाता कि कौन इसमे होगा। यह इस पर निर्भर करेगा कि कोई भी खिलाड़ी हमारी संरचना में फिट बैठता है या नहीं। उप्र का खिलाड़ी हो तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता लेकिन उससे महत्वपूर्ण चीज होगी कि जो हम चाहते हैं और वह उस नंबर पर खेल सकता हो। सिर्फ यूपी पर ही ध्यान केंद्रित नहीं होगा। संयोजन ज्यादा महत्वपूर्ण होगा

Comments


Upcoming News