वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, इतने दिनों तक रहेगी क्वारंटाइन

Khoji NCR
2022-01-31 14:56:55

अहमदाबाद, । भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य छह फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं। सभी खिलाड़ियों ने रविवार और सोमवार के बीच बायो-बबल (को

ोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) में प्रवेश किया। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने बताया, 'वे तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे।' रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान पहली बार भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान के रूप में उतरेंगे। वह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए थे। स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है, जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टीम में जगह मिली है। कोविड-19 के जोखिम को देखते हुए बीसीसीआइ ने तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों के आयोजन स्थल की संख्या घटाकर दो कर दी है। अब तीनों वनडे मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे जबकि तीनों टी-20 मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार अपने देश में खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल थे और वहां नही जा पाए थे। इस वनडे सीरीज में भारत को 0-3 से हार मिली थी। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार वापसी करना चाहेगा। वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित शर्मा भारतीय धरती पर पहली बार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Comments


Upcoming News